Nagaur: दूल्हा बन कर गौरी के आंगन पहुंचे ईसर जी, धूमधाम से हुए ईश्वर गणगौर के फेरे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1628417

Nagaur: दूल्हा बन कर गौरी के आंगन पहुंचे ईसर जी, धूमधाम से हुए ईश्वर गणगौर के फेरे

राजस्थान की गौरवशाली संस्कृति दर्शाने वाले प्रेम एवं पारिवारिक सौहार्द का महापर्व गणगौर बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न हुआ. भक्त शिरोमणि मीरा की मेड़ता नगरी में गवर-ईसर का अनूठा विवाह हुआ. 

Nagaur: दूल्हा बन कर गौरी के आंगन पहुंचे ईसर जी, धूमधाम से हुए ईश्वर गणगौर के फेरे

Merta, Nagaur News: राजस्थान की गौरवशाली संस्कृति दर्शाने वाले प्रेम एवं पारिवारिक सौहार्द का महापर्व गणगौर बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न हुआ. सनातन धर्मावलम्बी महिलाओं के सबसे बड़े त्योहार के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले ईसर-गणगौर के तीसरे दिन माता गणगौर को पूरे मान सम्मान के साथ विदाई दी गई. बोलाळावणी शोभा यात्रा के साथ गणगौर महापर्व संपन्न हुआ.

भक्त शिरोमणि मीरा की मेड़ता नगरी में गवर-ईसर का अनूठा विवाह हुआ. गवरजी से विवाह के लिए ईसर जी आज शाम को बारात लेकर शहर के ह्रदय स्थल चारभुजा चौक पहुंचे. चारभुजा चौक में पहुंचने के बाद गवर ईसरजी को वर माला पहनाई गई. गणगौर उत्सव के तीसरे दिन ईसर-गणगौर की बोळावणी शोभायात्रा भी निकाली गई. 

यह भी पढ़ें- Good News: दूसरे राज्यों की अपेक्षा राजस्थान में सबसे ज्यादा बढ़ी मनरेगा मजदूरी दर

 

ईसरजी की शाही सवारी नगर पालिका से बैंड-बाजों के साथ शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए चारभुजा चौक पहुंची. चारभुजा चौक से ईसर-गणगौर की बोळावाणी शोभायात्रा रवाना हुई. ईसर-गणगौर की सवारी शहर के गांधी चौक, नगर पालिका बस स्टैंड होते हुए शहर के विष्णुसागर सरोवर पहुंची, जहां गणगौर पार्क में मेला भरा गया. महिलाओं में पानी पिलाने की रस्म निभाई गई.

यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: 7वां वेतन आयोग महंगाई भत्ता, क्या है DR कैलकुलेशन, कैसे बढ़ेगी पेंशन और सैलरी

 

ये लोग हुए सम्मिलित
गणगौर महापर्व को संपन्न कराने के लिए पालिका के सहायक प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर जोशी, ब्रॉन्ड एंबेस्डर विकास अजमेरा, सुनील चौधरी, राजीव पुरोहित, धर्मीचंद सोनी, अभिषेक शर्मा, ऋषि भाटी, रमेश चौहान, अजय जावा सहित शहरवासियों ने यथा योग्य सहयोग प्रदान किया.

 

Trending news