अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर मकराना में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन
Advertisement

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर मकराना में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

दिव्यांग कल्याण विकास सेवा समिति के अध्यक्ष अब्दुल हमीद चौहान ने कहा कि दिव्यांग किसी से भी कम नहीं हैं. दिव्यांगों को सही दिशा देकर मोटिवेट करने की जरूरत हैं. इस दौरान दिव्यांग सेवा समिति प्रदेशाध्यक्ष सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग नागौर पापा लाल सांखला मौजूद रहे. 

अंतराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस समारोह.

Deedwana News: दिव्यांग कल्याण सेवा समिति मकराना के तत्वावधान में शनिवार को पंचायत समिति कार्यालय में स्थित सभागार में अंतराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. इस दौरान दिव्यांग सेवा समिति प्रदेशाध्यक्ष सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग नागौर पापा लाल सांखला और बाल अधिकारिता संरक्षण आयोग अध्यक्ष मनोज सोनी मुख्य अतिथि रहे. जबकि तहसीलदार कुलदीप भाटी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की.

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांखला ने कहा कि दिव्यांगता को खासियत बनाकर सफतला का परचम लहराए. दिव्यांग कोई भी हो सकता हैं. आज हर जगह, हर समाज, हर विभाग में दिव्यांग को आगे आना होगा. जिससे दूसरे दिव्यागों को भी सहयोग मिल सके. डॉ शालू ने कहा कि दिव्यांगों को शिक्षा की जरूरत है . 

शिक्षा के अभाव में उन्हें सही जानकरी नहीं मिल पाती. दिव्यांग कल्याण विकास सेवा समिति के अध्यक्ष अब्दुल हमीद चौहान ने कहा कि दिव्यांग किसी से भी कम नहीं हैं. दिव्यांगों को सही दिशा देकर मोटिवेट करने की जरूरत हैं. इस दौरान वक्ताओं ने दिव्यांगों के अधिकारों के साथ सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकरी दी.

ये भी पढ़ें- जयपुर कलेक्ट्रेट में ई-फाइल सिस्टम शुरू, टेबल पर भरी फाइलों और जंग लगी अलमारी से ऐसे मिलेगी निजात

कार्यक्रम में दिव्यांग होने के बाद भी सफलता पाने वाले अहमद रजा, रामावतार बंजारा, डॉ शालू सहित अन्य को दिव्यांग हितार्थ कार्य करने वाली संस्था की ओर से सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम के बाद रैली का आयोजन भी किया गया. कार्यक्रम का संचालन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मकराना प्रधानाचार्य अब्दुल वाहिद खिलजी द्वारा किया गया. इस दौरान चेनाराम, अब्दुल गफूर चौहान, समिति सचिव शब्बीर हसन टांक, प्रमोद कुमार, शफीक अहमद, शकील अहमद, मोहम्मद जावेद, अब्दुल रऊफ सहित अनेक पदाधिकारियों मौजूद थे.

Reporter- Hanuman Tanwar

 

Trending news