Lok Sabha Election 2024 : मंच पर जिला प्रमुख छिल्लर से बोले जसवंत यादव- "मैं तेरी कढ़ी बिगाड़ दूंगा, तू पहले..."
Advertisement

Lok Sabha Election 2024 : मंच पर जिला प्रमुख छिल्लर से बोले जसवंत यादव- "मैं तेरी कढ़ी बिगाड़ दूंगा, तू पहले..."

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस का दामन छोड़, भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए अलवर जिला परिषद के जिला प्रमुख बलवीर सिंह छिल्लर (Balveer Singh Chillar) को उस समय असहज होना पड़ा, जब विधायक जसवंत यादव (MLA Jaswant Yadav) ने उन्हें कहा, कि मैं तेरी कढ़ी बिगाड़ दूंगा.

 

Rajasthan Lok Sabha Election 2024

Rajasthan Politics : अलवर जिले में हाल ही में कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़, भाजपा में शामिल हुए अलवर जिला परिषद के जिला प्रमुख बलवीर सिंह छिल्लर (Balveer Singh Chillar) के सामने उस समय अजीब स्थिति पैदा हो गई, जब लोकसभा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) के समर्थन में चल रही एक जनसभा में मंच पर भाषण के दौरान बहरोड़ विधायक जसवंत यादव (MLA Jaswant Yadav) ने माइक के पास आकर उनसे कहा, कि मैं तेरी कढ़ी बिगाड़ दूंगा, तू पहले स्वागत कर ले. 

अतिथियों के स्वागत से पहले भाषण देने लगे छिल्लर

दरअसल, कार्यक्रम मुंडावर क्षेत्र में चल रहा बताया जाता है. यहां बलवीर सिंह छिल्लर  अतिथियों के स्वागत से पहले भाषण देने लगे. उन्होंने कहा कि हाल ही में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा ज्वाइन की है, क्योंकि वो लंबे समय कांग्रेस में रहने के बाद भाजपा में आए हैं, इसलिए भाषा बदलने में समय लगेगा. छिल्लर बोले कि मेरी पत्नी भी पंचायत समिति सदस्य हैं ,वह भी जल्दी ही भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगी. 

जसवंत यादव बोले- "मैं तेरी कढ़ी बिगाड़ दूंगा"

मंच पर यह बात सुन रहे बहरोड़ से भाजपा विधायक जसवंत यादव उनके पास आए और बोले कि "मैं तेरी कढ़ी बिगाड़ दूंगा , तू पहले स्वागत कर ले ". इतना सुनते ही सकपकाए जिला प्रमुख हंसी के बात को दबाने लगे. इतना बोलकर  यादव चले गए. 

बलबीर  छिल्लर इसके बाद भी माइक पर कुछ बोलते रहे, तो जसवंत यादव अपनी कुर्सी के पास खड़े होकर लगातार उनकी तरफ देखते रहे. जिसके बाद बलवीर सिंह छिल्लर (Balveer Singh Chillar) को भाषण खत्म करना पड़ा . अलवर में हुआ ये पॉलिटकल घटनाक्रम सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अब सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट करते नजर आ रहे हैं. भीड़ में कुछ लोग बोले, कि इनको  ना खुदा मिला ना विसाल ए सनम.

Trending news