Trending Quiz : किस विटामिन की कमी से समय से पहले बाल सफेद होने लगते हैं?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2225858

Trending Quiz : किस विटामिन की कमी से समय से पहले बाल सफेद होने लगते हैं?

Trending Quiz : ट्रेंडिंग क्विज (Trending Quiz) के प्रश्नों के माध्यम से हम आपसे कुछ ऐसे सवाल पूछेंगें, जो शायद आपके जहन में तो आए होंगे, लेकिन शायद आपको उनके जवाब पता ना हों. तो चलिए देखते हैं, कि आप हमारे सवालों के बारे में कितना जानते हैं.

 

Deficiency of which vitamin causes premature graying of hair

General Knowledge Trending Quiz : इन दिनों लोगों को क्विज खूब पसंद आ रहा है. पहले के जवाने में दादी-नानियां हमसे ऐसी पहेलियां पूछती थीं, जो हमारे दिमाग के ऊपर से निकल जाती थीं, क्विज वही फॉर्मैट है. लोग ट्रेंडिंग क्विज के माध्यम से दुनियाभर की नॉलेज ले रहे हैं. इससे जनरल नॉलेज भी बढ़ती है, और मनोरंजन भी होता है.  

सवाल 1 -  किस विटामिन की कमी से समय से पहले बाल सफेद होने लगते हैं?
जवाब 1 -  नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन (National Library of Medicine) की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि, समय से पहले बाल सफेद होने (पीएचजी) का प्राथमिक कारण आनुवंशिक माना जाता है, लेकिन कुछ पर्यावरणीय कारक भी इसमें भूमिका निभाते हैं. विटामिन बी12, विटामिन डी3 और कैल्शियम जैसे ट्रेस तत्वों की कमी भी पीएचजी से जुड़ी हो सकती है. हालांकि, इस समस्या को लेकर भारत-विशिष्ट डेटा अपेक्षाकृत कम है.

इस खबर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

(https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4830165/#:~:text=Although%20the%20primary%20cause%20of,specific%20data%20are%20relatively%20sparse.)

सवाल 2 - पपीता किस देश का राष्ट्रीय फल है?
जवाब 2 - पपीता मलेशिया का राष्ट्रीय फल है.

सवाल 3 - दुनिया के किस देश में यूट्यूब बैन है?
जवाब 3 - दुनिया में चीन में यूट्यूब बैन है.

सवाल 4 - भारत का प्रवेश द्वार किस शहर को कहा जाता है?
जवाब 4 - भारत का प्रवेश द्वार मुंबई को कहा जाता है.

सवाल 5 - यूपी की राजकीय मिठाई कौन सी है?
जवाब 5 - उत्तर प्रदेश की राजकीय मिठाई जलेबी है, जिसको हर कोई खाना चाहता है और ये पूरे उत्तर प्रदेश में हर जगह मिलती है.

सवाल 7 - किस फल के बीज में जहर पाया जाता है?
जवाब 7 - सेब के बीज में जहर पाया जाता है.

सवाल 8 - किस देश में समोसे पर बैन है?
जवाब 8 - समोसे को सोमालिया में क्रिश्चियन धर्म का प्रतीक माना जाता है. इसलिए इसे बैन कर दिया है. 

सवाल 9 - किस देश के लोग सबसे कम अंडा खाते हैं?
जवाब 9 - मेक्सिको के लोग सबसे कम अंडा खाते हैं

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news