नीमकाथाना: IPL में ऑनलाइन सट्टे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार, मिला करोड़ों का हिसाब
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2225870

नीमकाथाना: IPL में ऑनलाइन सट्टे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार, मिला करोड़ों का हिसाब

Neemkathana, Sikar News:  सीकर के नीमकाथाना पुलिस ने IPL में ऑनलाइन सट्टे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई का अंजाम देते हुए दो आरोपियों का गिरफ्तार किया. साथ ही उनके पास करोड़ों का हिसाब मिला. 

 

Sikar News

Neemkathana, Sikar News: सीकर के नीमकाथाना पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक मुनावत के निर्देश पर सदर पुलिस और जिला स्पेशल टीम नीमकाथाना ने ऑनलाइन सट्टे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लगाकर खाईवाली करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

आरोपियों के पास से एक करोड़ 16 लाख 98 हजार 786 रुपये का हिसाब मिला. साथ ही चार लैपटॉप-चार्जर, 14 मोबाइल, 11 चार्जर, 01 मोडम, एक प्रिन्टर, 10 मोबाईल सिम, दो मैमोरी कार्ड, एक पैन ड्राइव ,02 हिसाब के रजिस्ट्रर, 01 बाल पैन व मारी मात्रा में भुगतान सामग्री और असल कागजात को जब्त किया है. 

आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल, एक मैगजीन, 6 जिंदा कारतूस, 8 खाली कारतूस के साथ दो बोलेरों वाहन व एक मोटरसाइकिल जब्त की. सदर थाने के उप निरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि सरदार मल उ.नि. इंचार्ज जिला स्पेशल टीम के सूचना मिली की कि अनिल शर्मा के मकान देवसिटी पुराना टोल बूथ के पास खादरा में जितेंद्र कुमार जाट नाम युवक 8-10 युवकों सहित आईपीएल 2024 राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनउ सुपर जोईन्ट मैच की ऑनलाईन सट्टा लगाकर खाईवाली कर रहा है.

सूचना के आधार पर जाब्ते के साथ अनिल शर्मा के देवसिटी स्थित मकान पर पहुंचे और प्रवेश कर मकान पर स्थित कमरे में दरी बिछाकर बैठे 8-10 की तलाशी ली और पूछताछ की गई तो उनके सामने लैपटॉप, मोबाईल फोन, रजिस्टर, पैन,चार्जर लिए. 

सभी युवक मोबाईल फोनों पर वार्ता करते हुए रजिस्टरों में कुछ लिखते हुए और पास बैठे युवक ऑपरेट करते हुए मिले, जो राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर ज्वाइंट आईपीएल 2024 क्रिकेट मैच में क्रिकेट सट्टा खाईवाली करते पाये जाने पर कल्याणपुरा थोई निवासी रोहिताश कुमार व उदयपुरवाटी निवासी अमित को गिरफ्तार किया. 

साथ ही उनके कब्जे से चार लैपटॉप, चार चार्जर, 14 मोबाइल फोन, 11 फोन चार्जर, दो हिसाब के रजिस्टर, एक बाल पेन, एक मॉडम, एक प्रिन्टर, एक पावर स्पलाई पोईन्ट 10 मोबाइल सिम, दो मेंमोरी कार्ड, एक पेन ड्राईव 5 आधार कार्ड, 5 बीजा कार्ड, कार्य बुक तीन निर्वाचन पहचान पत्र, तीन पैन कार्ड,दो वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट दो भूगतान बारकोड और करीब एक करोड़ 15 लाख 90 हजार 766 रुपये का रजिस्टरों व ऑनलाइन का हिसाब मिला. 

वहीं, मौके से 8 से 10 लोग मौके से फरार हो गए. आरोपियों से से एक अवैध पिस्टल, एक मैगजीन, 6 कारतूस, खाली कारतूस मिले. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. 

यह भी पढ़ेंः Rajasthan News: भजनलाल सरकार की बड़ी कार्रवाई, IAS हनुमान मल ढाका को किया गया APO

यह भी पढ़ेंः खुद ने की 2 शादी लेकिन पत्नी के चरित्र पर था शक, बेटी और पत्नी को उतारा मौत के घाट

Trending news