Rajasthan News: राजस्थान के कोटा से महाकुंभ प्रयागराज में स्नान करने गए एक व्यक्ति की मौत हो गई. शख्स स्नान करके पानी से बाहर आया तभी उसे हार्ट अटैक आ गया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान के कोटा का एक व्यक्ति महाकुंभ प्रयागराज में स्नान करने गया था. जहां महाकुंभ में स्नान के बाद उसकी मौत हो गई. मौत से बचने के लिए लोग पूजा-पाठ और धर्म-कर्म भी करते हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि धार्मिक अनुष्ठान करने के दौरान ही लोगों की मृत्यु हो जाती है. कुछ लोग इसे दुनिया की सबसे खूबसूरत मौत कहते है.
यह भी पढ़ें- Alwar News: एक बार फिर कुत्ते बने भेड़िया, 3 साल की मासूम बच्ची को नोचा
वहीं कुछ इसे भगवान का हिसाब-किताब भी कहते हैं. ठीक इसी तरह का वाक्या ये भी है. कोटा में रहने वाला ये शख्स बड़े अरमानों के साथ प्रयागराज महाकुंभ में गया था. अपने सारे पाप संगम में धोकर वो मुक्त होना चाहता था, लेकिन उसे क्या पता था कि ये स्नान उसकी जिंदगी का आखिरी स्नान साबित होगा.
स्नान करने के बाद आया हार्ट अटैक
महाकुंभ में स्नान करने गए व्यक्ति की पहचान सुदर्शन सिंह के तौर पर हुई. सुदर्शन सिंह कोटा से प्रयागराज महाकुंभ में नहाने गए थे, लेकिन वहां जैसे ही उन्होंने संगम में डुबकी लगाई, जैसे ही सुदर्शन नहाकर पानी से बाहर आए.
उनकी हालत खराब होने लगी. छाती में दर्द होने लगा और उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी. इस वारदात के कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नहाने के बाद सुदर्शन सिंह को हार्ट अटैक आ गया. जिसके कारण उनकी जान चली गई.
मौत से पहले सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
महाकुंभ नहाने गए सुदर्शन सिंह अपने शाही स्नान को लेकर काफी उत्साहित थे. नहाने से पहले सुदर्शन ने एक वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर शेयर किया था. वीडियो में सुदर्शन को खुशी से नाचते देखा गया. शेयर वीडियो में सुदर्शन काफी खुश नजर आ रहे थे,इसके बाद हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई.