कोटा जिले में रिटायर्ड फौजी ने पत्नी के सामने रिवॉल्वर से सिर में गोली मारकर अपनी जान दे दी. वहीं, उनकी पत्नी किचन में खाना बना रही थी. यह पूरा मामला बुधवार शाम करीब 6 बजे उद्योग नगर के प्रेम नगर अफोर्डेबल क्षेत्र का है.
Trending Photos
Rajasthan Crime: राजस्थान के कोटा जिले में रिटायर्ड फौजी ने पत्नी के सामने रिवॉल्वर से सिर में गोली मारकर अपनी जान दे दी. रिटायर्ड फौजी अपनी लाइसेंसी रिवल्वर हाथ में लेकर आराम से टीवी देख रहे थे. वहीं, उनकी पत्नी किचन में खाना बना रही थी.
वहीं, उनकी पत्नी ने कहा कि रिवॉल्वर रख दो, चल जाएगी. फिर क्या था कुछ सेकेंड बाद ही गोली की आवाज आई और पत्नी भागकर किचन से आई. उसने देखा कि उसने पति के सिर में गोली लगी देखी. वहीं, वह पति को लेकर निजी हॉस्पिटल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. यह पूरा मामला बुधवार शाम करीब 6 बजे उद्योग नगर के प्रेम नगर अफोर्डेबल क्षेत्र का है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड फौजी अरविंद सिंह जाट का उम्र 45 थी, जिनके पास लाइसेंस की रिवॉल्वर थी, जिससे उन्होंने खुद को गोली मार ली. हालांकि अभी सुसाइड की वजह सामने नहीं आई है. इस घटना के वक्त घर में पत्नी और बेटी मौजूद थी. वहीं, बेटा टेनिस खेलने गया था.
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, अरविंद सिंह का परिवार बीते 8 साल से यहां रह रहा है. उनकी बेटी साक्षी
(19) कॉलेज में है और बेटा अनिकेत 11वीं क्लास में पढ़ता है. रिटायर्ड होने के बाद बच्चों की पढ़ाई के लिए वे कोटा आ गए थे. फिलहाल कोटा में एक निजी स्कूल में डायरेक्टर के गनमैन थे.
पड़ोसी ने बताया कि टेनिस खेलने के बाद अरविंद सिंह और उनकी बेटी घर चल गए. बेटा ग्राउंड में खेल रहा था. वहीं, अरविंद सिंह ने बेटी से टीवी चलाने को कहा. वह टीवी देख रहे थे. इसी दौरान उन्होंने खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर उनकी पत्नी आई और उनको अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.