Kota News: कोटा की कुन्हाड़ी थाना पुलिस कोचिंग एरिया में ऑनलाइन धुम्रपान और नशे की सामग्री बेच रहे ब्लिंकिट कम्पनी के एक डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी हॉस्टल में इन सामग्रीयों को ऑनलाइन पहुंचा रहा था.
पुलिस ने बताया कि कोटा शहर में कोचिंग संस्थानों, स्कूलों, अस्पताल के आस पास धूम्रपान, नशे की सामग्री दुकानदारों ई-कॉमर्स वेबसाइट के द्वारा बेचने की काफी शिकायते मिल रही थी, जिसके बाद कुन्हाड़ी पुलिस थाना पुलिस ने कोचिंग एरिया के लैंडमार्क इलाके में कोचिंग के आसपास नाबालिग बच्चों को धूम्रपान सामग्री डिलीवर करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा.
आरोपी सत्य प्रकाश को धूम्रपान अधिनियम में गिरफ्तार किया गया, जो की कोचिंग एरिया में नाबालिग स्टूडेंट्स को धूम्रपान सामग्री डिलीवर्ड करता है. वहीं कोचिंग इलाके में रहने वाले गोविंद ने बताया कि ब्लिंकिट एप्लीकेशन से सिगरेट, हुक्का नशे की सामग्री हटा देनी चाहिए. यह नुकसानदायक है. कुछ लोग कोचिंग इलाके में स्टूडेंट को ऑनलाइन सप्लाई करते हैं. इन पर कार्रवाई होनी चाहिए.