Trending Quiz, General Knowledge Question: इंटरनेट पर क्विज़ के सवालों का एक नया ट्रेंड चल रहा है, जिससे लोग अपनी जनरल नॉलेज को बेहतर बना रहे हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो न केवल आपको जानकारी देंगे, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भी मदद कर सकते हैं.
Trending Photos
Trending Quiz, General Knowledge Question: इंटरनेट पर क्विज़ के सवालों का एक नया ट्रेंड चल रहा है, जिससे लोग अपनी जनरल नॉलेज को बेहतर बना रहे हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो न केवल आपको जानकारी देंगे, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भी मदद कर सकते हैं.
सवाल-राजस्थान में सोने का भंडार कहां मिला था ?
जवाब-राजस्थान के बांसवाड़ा में जगपुरा -भूतिया इलाके में सबसे ज्यादा सोने के भंडार मिले हैं.
सवाल - आखिर वो कौन सी चीज है, जिसे एक बार पहनने के बाद उतार नहीं सकते?
जवाब - दरअसल, वो चीज है कफन, जिसे एक बार पहनने के बाद उतार नहीं सकते.
सवाल- राजस्थान का वो किला जो बलुआ पत्थरों से बना है ?
जवाब- सोनार किला पीले बलुआ पत्थरों से बना है और पीले रंग का लगता है.
सवाल - उदयपुर में 'सहेलियों की बाड़ी' किसने बनवायी थी ?
जवाब - दरअसल, 'सहेलियों की बाड़ी' का निर्माण महाराणा संग्राम सिंह ने करवाया था.
सवाल : राजस्थान से सबसे ताकतवर दो शासकों के नाम बताएं ?
जवाब : राजस्थान के योद्धा अपनी वीरता के लिए जाने जाते रहे हैं. लेकिन सबसे वीर और प्रतापी शासक के रूप में महाराणा प्रताप और राणा सांगा को याद किया जाता है.
Disclaimer- ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं.