अजमेर जिले के अरांई कस्बे में बैंक ऑफ बड़ौदा के बैंक कर्मचारी ने एक किसान के खाते में 16 लाख 10 हजार रुपये की राशि जमा कर दी. इस राशि ने किसान ने अपनी 15 लाख का कर्ज चुका दिया.
Trending Photos
Kishangarh, Ajmer News: राजस्थान के अजमेर जिले के अरांई कस्बे में बैंक ऑफ बड़ौदा की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां बैंक कर्मचारी की लापरवाही से एक किसान के खाते में 16 लाख 10 हजार रुपये की राशि जमा कर दी. इस राशि ने किसान ने अपनी 15 लाख का कर्ज चुका दिया.
किसान को जब अपने खाते में पैसे जमा होने की जानकारी मिली तो किसान ने पांच-पांच लाख रुपये तीन बार बैंक खाते से निकाल लिए और अपने कर्जदारों को चुका दिया.
जानकारी मिली है कि बैंक कर्मी की लापरवाही से से यह राशि 31 अगस्त 2024 को किसान छोटा लाम्बा निवासी कानाराम जाट के खाते में जमा हुई थी और उसके बाद 3 दिन में किसान ने 15 लाख रुपये निकाल लिए.
इसके बाद 9 जनवरी को बैंक प्रशासन को किसान के खाते में जमा राशि की जानकारी मिली तो बैंक के कर्मचारी किसान कानाराम जाट के घर पहुंच गए और पैसे वापस बैंक में जमा कराने की बात कही. इस पर किसान ने पैसे खर्च हो जाने का हवाला देकर पैसे देने से इंकार कर दिया.
उसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मचारी पुलिस थाना अरांई पहुंचे और रिपोर्ट देते हुए रिकवरी कराने की गुहार लगाई. अब अरांई पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिवार से पूछताछ कर रही है. उधर कानाराम जाट घर से लापता होने की जानकारी मिल रही है.
बैंक मैनेजर ने इस मामले को लेकर बताया कि इस घटना की शिकायत मंगलवार को पुलिस को दी गई है. वैसे, कानाराम जाट का किसान क्रेडिट कार्ड और 16 बीघा जमीन के दस्तावेज बैंक के पास हैं. नियमों के मुताबिक, यह पैसा किसान का नहीं है, इसलिए अगर वह इस राशि को जमा नहीं करवाता है, तो उसकी जमीन नीलामी कर वसूली की जाएगी.