Rajasthan News: अजमेर-जयपुर हाईवे पर DPS कट को जल्द ही बंद कर दिया जाएगा. डीपीएस कट के बंद होने से हादसों पर लगाम लगेगी. क्योंकि इस कट पर यूटर्न लेते के समय हमेशा हादसों का खतरा बना रहता है. अजमेर से आने वाले वाहनों को आगरा रोड पर जाने के लिए रिंग रोड पर चढ़ने के लिए यू टर्न लेना पड़ता है.
Trending Photos
Rajasthan News: अजमेर-जयपुर हाईवे पर DPS कट पर 20 दिसंबर को हुए हादसे में 20 लोगों की मौत के बाद अब इस मौत के कट को बंद करने का फैसला ले लिया है. रिंग रोड पर जाने वाली फ्लावर लीफ का निर्माण पूरा होने तक कट से यू टर्न लेकर रिंग रोड पर जाने वाले वाहनों को यहां से अब नरसिंहपुरा फ्लाईओवर के नीचे से महेंद्रा सेज रोड होते हुए रिंग रोड पर शिफ्ट किया जाएगा.
भांकरोटा में एलपीजी टैंकर हादसा वाला डीपीएस कट बंद होगा. यहां से रिंग रोड पर जाने वाले वाहनों को अब नरसिंहपुरा फ्लाईओवर के नीचे से महेंद्रा सेज रोड होते हुए रिंग रोड पर शिफ्ट किया जाएगा. यह निर्णय हादसा के बाद बनी कमेटी ने लिया है. कमेटी एनएचएआई, जेडीए, पीडब्ल्यूडी और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी शामिल हैं. हादसे के बाद वाहनों को दूसरे रास्ते से रिंग रोड पर शिफ्ट करने के लिए कमेटी अजमेर रोड से रिंग रोड की तरफ जाने वाले सभी वैकल्पिक रास्तों का दौरा किया. इसके बाद कमेटी सदस्यों ने अजमेर से आने वाले वाहनों को रिंग रोड पर शिफ्ट करने के लिए नरसिंहपुरा फ्लाईओवर के नीचे से महेंद्रा सेज वाली रोड को उचित माना है. इसके बाद एनएचएआई अधिकारी अलर्ट मोड़ पर आए गए और साइन बोर्ड लगाने का काम शुरू कर दिया है.
अजमेर-जयपुर हाईवे के डीपीएस कट से 3 किलोमीटर पहले नृसिंहपुरा अंडरपास से यातायात को महेंद्रा सेज रोड पर डायवर्ट किया जाएगा. यहां से सेज टी-पॉइंट, नेवटा, कलवाडा होते हुए रिंग रोड पर भेजा जाएगा. इसके लिए एनएचएआई की तरफ से मार्ग की सड़क की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. जैसे ही यातायात को नृसिंहपुरा अंडरपास से डायवर्ट किया जाएगा, उसके बाद डीपीएस कट को पूरी तरह बंद किया जाएगा.
NHAI के अधिकारियों ने बताया कि कमेटी ने कई वैकल्पिक मार्गों का विजिट करने के बाद अब नरसिंहपुरा से वाहनों को रिंग रोड पर डायवर्ट करने का निर्णय लिया गया है. जल्द इस मार्ग से रिंग रोड पर वाहनों को शिफ्ट कर दिया जाएगा. डायवर्जन सफल होने के बाद डीपीएस कट को बंद कर देंगे.
ये भी पढ़ें- पशुपालकों के लिए खुशखबरी! मंगला पशु बीमा योजना आवेदन की बढ़ी अंतिम तिथि
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!