Rajasthan Crime: बांसवाड़ा जिले में युवक का शव ससुराल से कुछ दुरी पर पेड़ से लटका मिला, जिसको देख इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर मौत के कारणों की जांच कर रही है.
Trending Photos
Rajasthan Crime: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के अरथूना थाना क्षेत्र के कुंवालिया गांव में अपने ससुराल आया युवक का शव मिलने से सनसनी फेल गई. युवक का शव ससुराल से कुछ दुरी पर पेड़ से लटका मिला.
शव मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को इस मामले की सूचना दी. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पेड़ से निचे उतारा और एमजी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया.
मृतक आजना गांव निवासी 20 वर्षीय रोहित पारगी है, पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया, पुलिस ने मामला दर्ज कर मौत के कारणों की जांच कर रही है.
वहीं, डूंगरपुर जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के नेगाला गांव में एक युवक भाई के घर जाते समय कुए में कूद गया, जिसके डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. वही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डूंगरपुर जिले के चौरासी थाने के एएसआई जीवनलाल ने बताया की नेगाला गांव निवासी 18 वर्षीय सतीश रोत गुजरात में मजदूरी का काम करता है. कल वह गुजरात से अपने घर आया था. रात को खाना खाने के बाद घर से अपने बड़े भाई के घर जाने के लिए निकला था.
इस दौरान रास्ते में एक कुए में उसने छलांग लगा दी, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई. घटना की सुचना पर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. वहीं, पुलिस भी मौके पर पहुंची. ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शव को कुए से बाहर निकलवाया और डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
इधर आज सुबह पुलिस व परिजन जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे, जहां पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.