Karauli: टोडाभीम तहसील को करौली जिले में रखने की मांग,विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Advertisement

Karauli: टोडाभीम तहसील को करौली जिले में रखने की मांग,विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Karauli: करौली के टोडाभीम पंचायत समिति के सरपंचों द्वारा जिला कलेक्ट्रेट परिसर मे प्रदर्शन कर नवसृजित जिले गंगापुर सिटी में टोडाभीम को शामिल करने का विरोध जताते हुए जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंप टोडाभीम तहसील को करौली जिले में यथावत रखे जाने की मांग की.

 

Karauli: टोडाभीम तहसील को करौली जिले में रखने की मांग,विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Karauli: करौली के टोडाभीम सरपंचों का कहना है कि टोडाभीम करौली का हिस्सा है भौगोलिक सांस्कृतिक सामाजिक प्रशासनिक दृष्टिकोण से करौली जिला  टोडाभीम की जनता के लिए उपयुक्त है. गंगापुर को जिला बनाने की घोषणा के दौरान टोडाभीम की जनता को पता लगा कि गंगापुर सिटी मे टोडाभीम और नादौती तहसील को मिलाया जा रहा है जिसका टोडाभीम की आम जनता विरोध करती है और मुख्यमंत्री से मांग करती है कि टोडाभीम तहसील को यथावत करौली जिले में रखा जाए.

  करौली से गंगापुर सिटी की दूरी अधिक है,सरपंचों का साफ कहना है कि करौली में ही टोडाभीम तहसील को रखा जाए अगर ऐसा नहीं किया गया. टोडाभीम तहसील के लोग आंदोलन करेंगे.

इस दौरान टोडाभीम बचाओ संघर्ष समिति सदस्य आसाराम आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष मदन मोहन जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस सेवादल विक्रम सिंह सरपंच रामपति सरपंच सुनीता सागर भाई रंजीत सिंह मीणा मुकेश सिंह दयाराम लेखराज राजेश महेंद्र सिंह आदि सरपंच सहित बड़ी संख्या में टोडाभीम पंचायत समिति के सरपंच में आमजन उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- Reet 3rd Grade Teacher Transfer: रीट थर्ड ग्रेड शिक्षकों के अब जल्द होंगे ट्रांसफर, खत्म होगा सालों का इंतजार, पॉलिसी को फिर से भेजा डीओपी

 

Trending news