आज रात 11.07 बजे के बाद से इन राशियों के करियर में होगी ग्रोथ, मंगल देंगे आशीर्वाद
Advertisement

आज रात 11.07 बजे के बाद से इन राशियों के करियर में होगी ग्रोथ, मंगल देंगे आशीर्वाद

Astrology : वैदिक ज्योतिष के अनुसार 16 जनवरी 2024 को रात 11 बजकर 7 मिनट पर मंगल ग्रह, धनु राशि में उदय हो रहे हैं.  जिसके प्रभाव से मेष, कर्क,सिंह, मकर राशियों के करियर पर सकारात्मक असर दिखेगा. इन राशियों के लोगों को मंगल के प्रभाव से हर कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. 

मंगल का धनु राशि में उदय

Astrology : वैदिक ज्योतिष के अनुसार 16 जनवरी 2024 को रात 11 बजकर 7 मिनट पर मंगल ग्रह, धनु राशि में उदय हो रहे हैं.  जिसके प्रभाव से मेष, कर्क,सिंह, मकर राशियों के करियर पर सकारात्मक असर दिखेगा. इन राशियों के लोगों को मंगल के प्रभाव से हर कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. 

मेष
मंगल का धनु राशि में उदय होना आपके लिए पॉजिटिव रहेगा. अगर आपके पास नौकरी नहीं है, तो आपकी नौकरी लग सकती है, ये भी हो सकता है कि आप नौकरीपेशा हों और अचानक से एक बेहतरीन नौकरी का ऑफर आपको मिल जाए या आप जहां नौकरी करते हों वहीं आपको प्रमोशन मिल जाएं.

सिंह
मंगल का धनु राशि में उदय होना आपके करियर के लिए अच्छा रहेगा. नौकरी में प्रमोशन के साथ ही उच्च पद मिलेगा. नई नौकरी के भी मौके मिल सकते हैं. कार्यक्षेत्र में आपके लिए समय शुभ होगा, आपके उच्च अधिकारी भी आपसे सहमत होंगे. करियर में आपको चौतरफा सहयोग मिलेगा.

मकर 
मंगल का धनु राशि में उदय होना आपके लिए सामान्य रहने वाला है. अगर आपको विदेश में नौकरी की चाह है, तो ये जल्द ही पूरी हो सकती है. ये समय करियर के लिहाज से बहुत शुभ रहेगा. लेकिन लेन देन या निवेश के मामलों में सतर्कता जरूरी है. खासतौर पर प्रोपर्टी के लेनदेन से बचें.

कुंभ
मंगल का धनु राशि में उदय होना आपके करियर के लिए शुभफलदायी रहेगा. नई नौकरी का मौका हाथ लग सकता है. भाई बहनों के साथ संबंध मजबूत होंगे.विदेश में भी नौकरी लग सकती है. बिजनेस करते हैं, तो मुनाफा पक्का है. परिवार में प्रेम संबंध मजबूत होंगे और सेहत भी अच्छी रहेगी.

मीन
मंगल का धनु राशि में उदय होना आपके लिए सुनहरे मौके आपके करियर में लेकर आ रहा है. लेकिन इसके लिए भी आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी और जो सफलता आपको मिलेगी उससे संतुष्ट ना होकर, आप और भी ज्यादा उच्च स्तर पर पहुंचना चाहेंगे.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

Trending news