Rajasthan Crime: मां अपने आशिक से नाबालिग बेटी का करवाती थी रेप, खुद देखती रहती थी तमाशा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2613884

Rajasthan Crime: मां अपने आशिक से नाबालिग बेटी का करवाती थी रेप, खुद देखती रहती थी तमाशा

Rajasthan Crime: राजस्थान के फलोदी के लोहावट थाने में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जहां एक मां अपने आशिक से नाबालिग बेटी का रेप करवाती है. 

Rajasthan Crime

Rajasthan Crime: राजस्थान में हर रोज दुष्कर्म का एक नया मामला सामने आ रहा है. ऐसे में फलोदी के लोहावट थाने में एक हफ्ते में रेप की दूसरी घटना सामने आई है, जिसमें एक नाबालिग लड़की ने अपनी मां पर आरोप लगाया है. 

पीड़िता ने बताया कि उसकी मां ने अपने प्रेमी से उसका रेप करवाया. वहीं, मना करने पर जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता ने मामल दर्ज करवा दिया है. इसी के चलते मां व प्रेमी को हिरासत में लिया गया है. 

 
मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि मां अपने प्रेमी के साथ मिलकर गलत काम करवाती थी. उसकी मां कृषि हिस्सेदारी से काम करती थी, जहां वह नाबालिग लड़की को कुएं पर साथ रखती थी और गलत काम करने को कहती थी. वहीं, मना करने पर जान से मारने की धमकी देती थी. 

नाबालिग ने वीडियो में सारी घटना बताई. उसने बताया कि  उसकी मां और आरोपी दोनों ने जबरन उसे शराब पिलाई. इसके बाद मां के प्रेमी ने रेप किया. वहीं, पीड़िता 21 जनवरी शाम 5 बजे को घर से भागी और राहगीर को सारी बात बताई और मदद मांगी.

तब इस मामले पर ध्यान दिया गया. वहीं, नाबालिग के बयान दर्ज कर आरोपी मां व उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी शख्स ने नाबालिग से 2 महीने रेप कर रहा था और  किसी को बताने पर मां ने जान से मारने की धमकी दी. नाबालिग ने कहा कि वह आगे पढ़ना चाहती है उसकी मां ने उसकी जिंदगी नरक बना दी है. 

Trending news