भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने आज जोधपुर के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कई राजस्थान के मुद्दों को छुआ है.
Trending Photos
Jodhpur News: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने आज जोधपुर के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कई राजस्थान के मुद्दों को छुआ है. पेपर लीक मामले में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शपथ लेने के दिन ही पेपर लीक माफिया के लिए SIT की घोषणा की और एसआईटी ने पेपर लीक करने वाले लोगों की गिरफ्तारियां की. इसके साथ ही आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटरा और रामू राम राइका जैसे व्यक्ति को जेल में डालने का काम वर्तमान की भाजपा सरकार ने की है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भजनलाल सरकार ने हर साल एक लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया. उन वादों को पूरा करके भी दिखाया. पिछले एक सप्ताह में 72 हजार से ज्यादा सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करके भी भाजपा सरकार ने दिखाई है.
यह भी पढ़ेंः CM भजनलाल ने जन्मदिन पर खोला अपना पिटारा, खाटू नगरी को मिले इतने करोड़
इसके अलावा उन्होंने भजनलाल सरकार ने पहले ही साल खत्म होने से पूर्व निवेश आकर्षित करने के लिए जयपुर में इन्वेस्टमेंट सबमिट का आयोजन किया और 35 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के MOU साईन किए गए हैं. अब सरकार के पास 4 साल का समय है, इन निवेश को धरातल पर लाया जा सकेगा.
वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने उपचुनाव को लेकर भी कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस की परिवारवाद वंशवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति पराजित हुई है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने 7 में से 5 सीटे जीत कर एक नया इतिहास रचा है.
साथी उन्होंने आरसीपी और यमुना जल समझौता को लेकर कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार बनते ही मुख्यमंत्री के प्रयासों से आरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिलाने का काम किया है. साथ ही, उन्होंने कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री ने इसे गेम चेंजर योजना का शिलान्यास 17 दिसंबर को करेंगे. उन्होंने कहा कि पूर्वी राजस्थान कैनल प्रोजेक्ट को कांग्रेस ने भी चुनावी मुद्दा बनाया था. राजस्थान में बीजेपी सरकार बनने के तुरंत बाद ही मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकार के बीच ERCP को लेकर MOU हुआ और अब यह डबल इंजन की सरकार सुशासन और जन समर्पित निर्णय का एक उदाहरण पेश कर रही है.
यह भी पढ़ेंः दौसा में टीचर ऑफिस में बुलाकर दिखाता छात्राओं को अश्लील वीडियो, फिर करता छेड़छाड़
साथ ही उन्होंने भजनलाल सरकार के यमुना जल समझौते का पानी राजस्थान को दिलाने के लिए समझौता किया है. इस समझौते के मुताबिक, हरियाणा अतिरिक्त पानी बारिश के दौरान राजस्थान को देगी.