Khetri: झुंझुनूं के खेतड़ी में बारिश के बाद मौसमी बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया है. विभाग ने खेतड़ी नगर के केसीसी के आवासीय मकानों में घर-घर जाकर एंटी लार्वा एक्टिविटी की. बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव ने बताया कि बरसात के मौसम के बाद डेंगू मच्छरों के पनपने की संभावना को देखते हुए लोगों को कूलर, परिंडे और पानी की टंकियों की सफाई करने के लिए कहा गया.
साथ ही घरों में रखे परिंडे आदि में मच्छर पनपते हैं. इन्हें हर सप्ताह खाली करके सफाई करने के निर्देश दिए. आरआरटी टीम प्रभारी डॉ. महेंद्र सैनी की टीम ने आजाद मार्केट, बैंक कॉलोनी, थर्ड सेक्टर के साथ लगती कॉलोनियों में घरों में कूलरों और पानी इकट्ठा होने वाले बर्तनों को खाली करवाया.
लार्वा खत्म करने के लिए नाले में एमएलओ डलवाया गया. लोगों को कहा कि आस पड़ौस के इलाकों में साफ-सफाई रखते हुए एमएलओ का छिड़काव करते रहें, ताकि मौसमी बीमारियों को फैलने से रोका जा सके. टीम में डॉ. महेंद्र सैनी, अनिल, ऋतु, महेंद्र, सुरेंद्र और राजबाला आदि चिकित्सा विभाग के कर्मचारी मौजूद रहें.
Reporter: Sandeep Kedia