Jhalawar news: मौसम ने फिर खाई पलटी, आमजन को गर्मी से मिली राहत
Advertisement

Jhalawar news: मौसम ने फिर खाई पलटी, आमजन को गर्मी से मिली राहत

Jhalawar news: झालावाड़ जिले में आज एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदला और दिन निकलते ही तेज आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया. मौसम विभाग द्वारा आगामी 3 दिनों के लिए आंधी तूफान व बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई

Jhalawar news: मौसम ने फिर खाई पलटी, आमजन को गर्मी से मिली राहत

Jhalawar news: झालावाड़ जिले में आज एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदला और दिन निकलते ही तेज आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया. करीब आधे घंटे तक हुई बारिश के दौरान पानी सड़कों पर बह निकला. वही तेज हवाओं ने मौसम को खुशगवार कर दिया और भीषण गर्मी के बीच आमजन को राहत महसूस हुई. गौरतलब है कि मौसम विभाग द्वारा आगामी 3 दिनों के लिए आंधी तूफान व बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई थी. जिसका खासा असर भी आज सुबह से ही उस समय देखने को मिला

जब खिलखिलाती धूप के बीच अचानक मौसम बदल गया और आसमान में काले बादलों ने डेरा डाल दिया. देखते ही देखते झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया, जो करीब आधे घंटे तक जारी रहा.इस दौरान करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली हवाओं ने मौसम को खुशगवार कर दिया और भीषण गर्मी के बीच मिली ठंडी हवाओं से लोगों के चेहरे खिल उठे. अमूमन यही हालात झालावाड़ जिले के पिड़ावा, मनोहरथाना और कामखेड़ा क्षेत्र में भी देखने को मिला, जहां तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई.

यह भी पढ़ें- प्रताप सिंह खाचरियावास का गहलोत के दिवालियापन बयान पर जवाब, पायलट-रंधावा का भी किया जिक्र

जिसके कारण खेतों में खड़ी मसूर की फसल को हल्के नुकसान की सूचनाएं मिल रही है, तो वहीं मनोहरथाना उपखंड में कुछ जगहों से पेड़ व विद्युत पोल टूटने की भी सूचनाएं आ रही है.तेज हवाओं के कारण मनोहरथाना कस्बे में बिजली भी गुल हो गई. बहरहाल मौसम विभाग की माने तो आमजन को आगामी 2 दिन और मौसम का यह बदलाव लगातार देखने को मिलेगा. हालांकि ज्योतिषियों की मानें तो इन दिनों नौतपा का समय चल रहा है, जिसके तहत माना जाता है कि 9 दिन सूर्य की किरणों से भूमि तपने के बाद ही जोरदार बारिश का आगमन होता है, लेकिन नौतपा गल जाने से कम बारिश होने के संकेत मिलते है.

Trending news