राजस्थान का अनोखा रेलवे स्टेशन, जहां दो राज्यों में बंटे हैं प्लेटफॉर्म, राजस्थान में इंजन तो म.प्र. में होते हैं डिब्बे, सेल्फी लिए बिना नहीं निकलता कोई स्टेशन से बाहर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2440553

राजस्थान का अनोखा रेलवे स्टेशन, जहां दो राज्यों में बंटे हैं प्लेटफॉर्म, राजस्थान में इंजन तो म.प्र. में होते हैं डिब्बे, सेल्फी लिए बिना नहीं निकलता कोई स्टेशन से बाहर

Rajasthan News: राजस्थान में अनोखा रेलवे स्टेशन है. जहां दो राज्यों में प्लेटफॉर्म बंटे हैं. राजस्थान में इंजन तो म.प्र. में डिब्बे होते हैं. सेल्फी लिए बिना कोई स्टेशन से बाहर नहीं निकलता है.

राजस्थान का अनोखा रेलवे स्टेशन, जहां दो राज्यों में बंटे हैं प्लेटफॉर्म, राजस्थान में इंजन तो म.प्र. में होते हैं डिब्बे, सेल्फी लिए बिना नहीं निकलता कोई स्टेशन से बाहर

About Bhawanimandi Railway Station: भारत में एक ऐसा अनोखा रेलवे स्‍टेशन है, जो दो राज्‍यों मध्‍यप्रदेश और राजस्‍थान के बीच बंटा हुआ है. दिलचस्‍प बात यह है, यहां ट्रेन का इंजन राजस्‍थान में, तो डिब्‍बे मध्‍यप्रदेश में खड़े होते हें. कभी-कभी लोगों के लिए जानना मुश्किल हो जाता है कि आखिर वे किस राज्‍य में हैं.

झालावाड़ जिले का भवानीमंडी प्रदेश ही देश का ऐसा रेलवे स्‍टेशन है, जहां आधी ट्रेन एक राज्‍य में खड़ी होती है, तो आधी दूसरे राज्‍य में. स्टेशन राजस्थान और मध्‍यप्रदेश दो राज्यों के बीच बंटा हुआ है. इस स्‍टेशन की खास बात ये है, यहां टिकट देने वाला मध्यप्रदेश में और टिकट खरीदने वाले यात्री राजस्‍थान में खड़े होते है. इतना ही नहीं, इस रेलवे स्‍टेशन के एक छोर पर राजस्‍थान का बोर्ड लगा है, तो दूसरी तरफ मध्यप्रदेश का साइन बोर्ड, जो दूर से ही लोगों का ध्‍यान अपनी तरफ आकर्षित करता है.

इससे भी ज्‍यादा हैरत की बात है, यहां लोगों के घर का मेन दरवाजा भवानीमंडी कस्‍बे में खुलता है, तो पीछे का दरवाजा मध्‍यप्रदेश के भैसोंदामंडी में खुलता है, इसलिए दोनों राज्‍य के लोगों के बीच आपसी प्रेम और सौहार्द दिखाई देता है. जानकर हैरानी होगी कि दोनों राज्‍यों के लोगों के बाजार भी एक ही हैं.

बता दें कि इस रेलवे स्टेशन के नाम पर एक कॉमेडी फिल्‍म भी बनी है, जिसका नाम है भवानीमंडी टेशन. भवानीमंडी रेलवे स्‍टेशन दिल्‍ली मुंबई रेल रूट के बीच में पड़ता है. यहां से हर दिन कम से कम 2000 यात्री यात्रा करते हैं.

यहां आने वाली ट्रेनों का इंजन राजस्‍थान में, तो डिब्‍बे मध्‍यप्रदेश में खड़े होते हैं. अगर कोई दुर्घटना होती है, तो इंजन या डिब्‍बे जिस राज्‍य में खड़े हैं, उस राज्य की पुलिस ही पूरे मामले की जांच करेगी. ऐसे में कई मर्तबा पुलिस कार्रवाइयों में देरी भी हो जाती है.

हालांकि ऐसी परेशानियों का फायदा अपराधी तत्व भी पूरा उठाते हैं. पुलिस की धरपकड़ के दौरान देखते ही देखते आरोपी बदमाश दूसरे राज्य में ओझल हो जाते हैं. हालत यह है कि इसी कारणवश भवानीमंडी मादक पदार्थ तस्करी का भी गढ़ बन चुका है.

इन सबके बीच झालावाड़ जिले का भवानीमंडी रेलवे स्टेशन अपने अनोखे अंदाज के लिए युवाओं और बच्चों का खास बना हुआ है. जो भी स्टेशन पर उतरता है वो यह सेल्फी लिए बिना बाहर नहीं निकलता.

Trending news