झालावाड़ की श्री कृष्ण गौशाला में विशाल छप्पन भोग महोत्सव का आयोजन किया गया. गोभक्तों द्वारा गौमाता की परिक्रमा एंव गौपूजन भी किया गया. बाद में गौमाता को छप्पन भोग लगा पुण्य कमाया.
Trending Photos
Jhalawar News: मकर सक्रांति के अवसर पर झालावाड़ की श्री कृष्ण गौशाला में विशाल छप्पन भोग महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार की करीब 25 क्विंटल तरकारी, 1100 किलो गुड, 50 किलो शक्कर, बादाम ,काजू , किशमिश मेवों से बनाई गई करीब 56 प्रकार के व्यजंन व मिठाइयों का भोग श्रीकृष्ण गौशाला में रह रही करीब ग्यारह सौ गौमाताओं को लगाया गया.
इससे पहले गोभक्तों द्वारा गौमाता की परिक्रमा एंव गौपूजन भी किया गया. बाद में गौमाता को छप्पन भोग लगा पुण्य कमाया. इस मौके पर श्री कृष्ण गौशाला में पहुंचे शहरवासियों ने गुड़ व चारे का दान भी किया.
इस मौके पर श्रीकृष्ण गौशाला संरक्षक शैलेन्द्र यादव ने मकर संक्रांति के पावन पर्व पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से गौ माता को राज्य माता घोषित करने की मांग भी की.
उन्होंने कहा कि मकर सक्रांति पर दान पुण्य का विशेष महत्त्व होता है. ऐसे में गौशाला परिसर में दो दिवसीय कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें सोमवार को गौकथा का आयोजन किया गया. आज ग्यारह सौ गौमाताओं का पूजन कर 56 भोग की प्रसादी खिलाई गई है.
शैलेंद्र यादव ने बताया कि गौमाताओं के भोग के लिए सोमवार से ही हलवाइयोकी टीम द्वारा कि भोग प्रसादी को तैयार किया गया, जिसमे पुड़ी , पकोड़ी ,मिठाइयां , नमकीन ,चक्की , बालूशाही , सूजी और गाजर का हलवा गौमाताओं के लिए तैयार किया गया है.
श्रीकृष्ण गौशाला समिति द्वारा सभी प्रकार के व्यंजनों के लिए विशेष काउंटर लगाए गए, जिसमें गोभक्तों द्वारा अपनी श्रृद्धा से थाली सजाकर गौमाताओं को अपने हाथों से खिलाकर पुण्य कमाया गया.