Trending Photos
Jalore: राजस्थान देश में शांति एवं अहिंसा निदेशालय विभाग का गठन करने वाला प्रथम राज्य है. इस निदेशालय के जरिए शांति और अहिंसा के क्षेत्र एवं गांधी दर्शन से जुड़े कार्यों की जानकारी देने से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदेश और संभाग स्तर पर आयोजित करवाए जा चुके है. वहीं अब जल्द ही जिला स्तर पर करवाये जाने है. साथ ही उपखंड और ब्लॉक स्तर पर प्रकोष्ठ का विस्तार किया जाएगा.
शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक मनीष शर्मा कलेक्ट्रेट सभागार में गांधी दर्शन समिति एवं जिला अहिंसा प्रकोष्ठ के सदस्यों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा देश की आजादी में अहम योगदान देने वालो और तथ्यों से आधारित इतिहास के बारे में नई पीढ़ी को अवगत करवाना है. यही मंशा रखते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने शांति और अहिंसा निदेशालय के गठन की मंजूरी दी.
कलेक्टर निशान्त जैन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का जिले में बेहतर आयोजन करवाएं जा रहे हैं. कार्यक्रमों से देश हित मे राष्ट्रपिता गांधी के अमूल्य योगदान व उनके जरिए किए गए कार्यों की जानकारी नई पीढ़ी को मिल सकेगी.
गांधी दर्शन समिति के जिला संयोजक नैनसिंह राजपुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का बेहतर आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि जल्द ही उपखण्ड व ब्लॉक स्तर पर पर प्रकोष्ठ के जिला संयोजक व सह-संयोजक के नामों की सूची भेजी जाएगी.
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, अहिंसा प्रकोष्ठ के सह संयोजक विरेन्द्र जोशी सहित अधिकारी एवं गांधी जीवन दर्शन समिति से जुड़े पदाधिकारीगण मौजूद रहे.
Reporter: Dungar singh
यह भी पढ़ेंः बाड़मेर: प्रभारी सचिव ने की जरूरी सेवाओं और फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा, दिए निर्देश