Behror News: शहीद सरदार सिंह राघव की पुण्यतिथि में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने दी श्रद्धांजलि
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2608318

Behror News: शहीद सरदार सिंह राघव की पुण्यतिथि में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने दी श्रद्धांजलि

Behror News: खोहर गांव में शहीद सरदार सिंह राघव की पुण्यतिथि पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने श्रद्धांजलि अर्पित की और पुस्तकालय का उद्घाटन किया. मंत्री ने शहीद की वीरता को सराहा और नई पीढ़ी को बलिदान के मूल्यों से प्रेरित किया. कार्यक्रम में चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ, 500 मरीजों को निशुल्क परामर्श व दवाइयां दी गईं. ग्रामीणों ने विज्ञान संकाय की मांग की. पांच लोगों ने देहदान का संकल्प लिया, जिससे आयोजन का महत्व और बढ़ा.

Behror News

Rajasthan News: बहरोड़ क्षेत्र के गांव खोहर में रविवार को शहीद सरदार सिंह राघव की पुण्यतिथि मनाई गई. जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव रहे. केंद्रीय मंत्री ने कहा 61 साल बाद आज शहीद की पुण्यतिथि मना रहे हैं. यह गांव धन्य है. नई पीढ़ी में बलिदान का बिगुल बज रहे हैं. यही हमारे जीवन के मूल्य है. शहीद सरदार सिंह की वीरता को भारत याद रखेगा. उन्हें शौर्य चक्र मिला. दूसरे के लिए जान को न्यौछावर करना सबसे पुनीत कार्य है. सब अपने घर- परिवार के लिए नौकरी करते हैं. लेकिन भारत माता का सच्चा सिपाही वही होता है, जो मातृभूमि के लिए जीता है. उन्होंने शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए, इसके साथ पुस्तकालय का उद्घाटन भी किया.

केंद्रीय मत्री ने  लोकसभा क्षेत्र के 10 मैदानों में 18 हजार बच्चे खेल रहे हैं. अलवर सांसद खेल उत्सव खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए है. हमने ई- पुस्तकालय बनाने का काम किया है ओर इसे ई- गुरुकुल, योगानुकूल नाम दिया गया. केंद्रीय मंत्री ने कहा भारत सरकार की नई योजना अटल ट्रिकिंग लैब है. मनुष्य के जीवन में चार चीज बहुत महत्वपूर्ण है. जिसमें साइंस, टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक और मैथमेटिक्स शामिल हैं. उन्होंने कहा शिक्षा के नाम पर कोचिंग खड़े हैं, हाऊवा बनाए हुए हैं.

60 साल पहले सरदार सिंह शहीद हुए थे. उन्होंने भारत की सेना का नाम रोशन किया. आज 60 साल बाद हिंदुस्तान किस तरक्की के रास्ते पर पहुंचा है. आज हिंदुस्तान अंतरिक्ष में जा रहा है. अंतरिक्ष की नई टेक्नोलॉजी को हम प्राप्त कर रहे हैं. हमारी उपलब्धि ज्ञान- विज्ञान के क्षेत्र में बढ़ रही है. ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री को स्कूल में विज्ञान संकाय खोलने की मांग की.

इस दौरान चिकित्सा एवं परामर्श शिविर भी आयोजित किया गया. जिसमें 500 मरीजों को निशुल्क परामर्श के साथ-साथ दवाइयां उपलब्ध करवाई गई. 50 मरीज आंखों के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किए गए. 71 जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं और लोगों को साड़ियां और पेंट उपलब्ध करवाई गई. इसके साथ ही पांच लोगों ने देहदान करने का निर्णय लिया जिसमें जोगेंद्र सिंह राघव, राकेश जयपाल, महेश गुर्जर, उपदेश और कृष्णा ने मरणोपरांत देहदान का आह्वान किया.

इस दौरान कोटपूतली- बहरोड जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल, सीएमएचओ आशीष सिंह शेखावत, अलवर जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, विधायक रमेश खिंच कठूमर, डीसीए अध्यक्ष मोहित यादव, जिला अध्यक्ष उमेद सिंह भाया, अलवर जिला अध्यक्ष संजय नरूका, बलवान यादव, रोहिताश पूर्व प्रधान,रमेश रावत, जिला उपाध्यक्ष राव कमल यादव, देशराज खरेरा,मंडल अध्यक्ष प्रशांत यादव, अश्विनी टाइगर, एडवोकेट बस्तीराम यादव, इंद्र यादव सहित शहीद के परिजन ओर ग्रामीण मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- Rajasthan News: कांग्रेस सेवा दल की राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक हुई समाप्त

Trending news