जैसलमेर जिले में असमाजिक तत्वों द्वारा गाय की पूंछ काटने का मामला सामने आया है. गाय के साथ की गई निर्दय व बर्बरतापूर्ण की घटना को लेकर ग्रामीणों ने ने रोष जताया है.
Trending Photos
Jaisalmer News: राजस्थान के जैसलमेर जिले के लाठी क्षेत्र के रतन कि बस्सी गांव के पास जंगल में अज्ञात असमाजिक तत्वों द्वारा गाय की पूंछ काटने का मामला सामने आया है. घटना कि जानकारी मिलने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना को लेकर गाय मालिक कि ओर से लाठी पुलिस थाने में सूचना दी है. वहीं, गाय के साथ की गई निर्दय व बर्बरतापूर्ण घटना को लेकर ग्रामीणों ने ने रोष जताया है.
धोलिया गांव निवासी गाय मालिक गोरी शंकर पुनिया ने बताया कि उनकी गाय रतन की वासी गांव के पास स्थित जंगल में चरने के लिए जाती हैं. रविवार को शाम को बकरी चारवाहों द्वारा सूचना मिली कि उनकी गाय की पूंछ कटी हुई है. सूचना मिलने पर परिवार व ग्रामीण मौके पर पहुंचे.
घायल गाय को अपने कब्जे में लेने के बाद गाड़ी में डालकर अपने घर पर लेकर आए, जहां पर चिकित्सक को बुलाकर उसका प्राथमिक उपचार करवाया. वहीं, इस घटना को लेकर लाठी पुलिस थाने को सूचित किया.
गौवंश को देवी देवताओं का दे रखा है दर्जा
बजरंग दल गौरक्षा प्रमुख विक्रम दर्जी ने बताया कि जहां एक और हिंदू धर्म में गौवंश को देवी देवताओं का दर्जा दिया गया है तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कि गौवंश के साथ बर्बरता करने में कतई गुरेज नहीं करते. ऐसे लोगों पर कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. ताकि वे भविष्य में इस प्रकार की घटना को अंजाम नहीं दें.
पढ़िए जैसलमेर की एक और खबर
Jaisalmer News: बाइक के पीछे बैठी महिला और मासूम गिरकर हुए घायल
Jaisalmer News: राजस्थान के जैसलमेर जिले के फलसूण्ड-कजोई गांव के पास एक बाइक में आग लगने से बाइक के पीछे बैठी एक महिला गिरकर घायल हो गई, जिसे राहगीरों ने उपचार के लिए तुरंत राजकीय अस्पताल पहुंचाया.
जानकारी के अनुसार, बाड़मेर जिलान्तर्गत भीलों की ढाणी गोरसियो का तला उण्डू निवासी खेताराम बाइक से पत्नी सहित 6 माह के मासूम बच्चे के साथ फलसूण्ड की तरफ आ रहा था. इस दौरान कजोई गांव के पास बाइक में अचानक आग लगने से पीछे बैठी महिला घबरा कर चलती बाइक से नीचे गिर गयी.
महिला के गोद में बैठा 6 माह का बच्चा भी गिरकर घायल हो गया, जिसे मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत घायलों को निजी वाहन से फलसूण्ड के राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने महिला का प्राथमिक उपचार के बाद हाथ फैक्चर होने से उसे जोधपुर के लिए रैफर कर दिया.