Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कई जिलों में 3 डिग्री तक पहुंचा पारा, कोहरे में लिपटे दिखे शहर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2534280

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कई जिलों में 3 डिग्री तक पहुंचा पारा, कोहरे में लिपटे दिखे शहर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी ने अपने पैर जमा लिए हैं. दिनों दिन तापमान में गिरावट देखी जा रही है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 2-3 दिनों तक प्रदेश के तापमान में कोई खास बदलाव की गुंजाइश नहीं देखी जा रही है.

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कई जिलों में 3 डिग्री तक पहुंचा पारा, कोहरे में लिपटे दिखे शहर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Rajasthan Weather Update: पिछले कुछ दिनों में राजस्थान के तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. जहां अजमेर में 3.1 डिग्री तापमान मापा गया, तो वहीं बाड़मेर में पारा 3.4 डिग्री तक पहुंच गया. राज्य में मौसम शुष्क है. बीते दिन के न्यूनतम पारे में खास बदलाव नहीं दिखा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 2-3 दिनों तक प्रदेश में तापमान में परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. वहीं 3 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने रह सकता है. जबकि राज्य के उत्तरी भागों में हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है.

राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू में तापमान 6.8 डिग्री दर्ज किया है. वहीं अजमेर में न्यूनतम तापमान 10.2, भीलवाड़ा में 10.9, अलवर में 11.6, जयपुर में 14.4, सीकर में 11.5, कोटा में 13.4, चित्तौड़गढ़ में 10.8, बाड़मेर में 16.8, जैसलमेर में 15, जोधपुर में 13.9, फलोदी में 16.2, बीकानेर में 16.3, चूरू में 11.5, गंगानगर में 11.9, धोलपुर में 12.5, डूंगरपुर में 13.2, जालोर में 11.5, फतेहपुर में 11.1 और करौली में 11.8 डिग्री दर्ज किया गया है. 

राजस्थान में दिसंबर के पहले सप्ताह से ही मौसम में जबरदस्त परिवर्तन देखने को मिलेगा. बता दें कि हिमालय पर नया तूफान तेजी से सक्रिय होने की संभावना है. इसके प्रभाव से बारिश और बर्फबारी हो सकती है. मौसम में अचानक बदलाव आएगा. इसका असर राजस्थान में भी देखने को मिलेगा. ठंड बढ़ेगी.

मौसम विभाग की मानें, तो आगामी कुछ और दिन मौसम की आंख मिचौली चलती रहेगी. हालांकि, दिसंबर की शुरुआत और पहले सप्ताह से एक बार फिर तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे लोगों को कड़ाके की सर्दी का एहसास होगा. वहीं, मौसम विभाग ने इस बार रिकॉर्डतोड़ सर्दी पड़ने की उम्मीद जताई है.

ये भी पढ़ें: Raviwar Ke Upay: जाग उठेगी सोई किस्मत, बस रविवार को करें ये आसान काम

Trending news