Trending Quiz : राजस्थान का वो किला जो सुनहरा है ?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2600336

Trending Quiz : राजस्थान का वो किला जो सुनहरा है ?

Trending Quiz: इंटरनेट पर क्विज़ के सवालों का एक नया ट्रेंड चल रहा है, जिससे लोग अपनी जनरल नॉलेज को बेहतर बना रहे हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो न केवल आपको जानकारी देंगे, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भी मदद कर सकते हैं.

golden fort of rajasthan sonar kila

Trending Quiz, General Knowledge Question: इंटरनेट पर क्विज़ के सवालों का एक नया ट्रेंड चल रहा है, जिससे लोग अपनी जनरल नॉलेज को बेहतर बना रहे हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो न केवल आपको जानकारी देंगे, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भी मदद कर सकते हैं.

सवाल-राजस्थान का वो किला जो सुनहरा लगता है ?
जवाब- राजस्थान का सोनार किला पीले बलुआ पत्थरों से बना है. इसलिए जब सूरज निकलता है तो किला सुनहरा लगता है. इसी से किले का नाम सोनार पड़ा.

सवाल  - बताएं आखिर अंगूर की खेती के लिए भारत का कौन सा शहर सबसे प्रसिद्ध है?
जवाब  - दरअसल, अंगूर की खेती के लिए भारत का नासिक शहर सबसे प्रसिद्ध है.

सवाल- राजस्थान का वो किला जो कभी कोई नहीं जीत पाया ? 
जवाब- भरतपुर के लोहागढ़ किले को कभी कोई नहीं जीत पाया. इस किले को अजयगढ़ के नाम से भी जाना जाता है.

सवाल  - दुनिया का सबसे बड़ा कबूतर कौन सा है?
जवाब - दुनिया का सबसे बड़ा कबूतर विक्टोरिया क्राउन है.

सवाल- राजस्थान का वो किला जो बलुआ पत्थरों से बना है ?
जवाब- सोनार किला पीले बलुआ पत्थरों से बना है और पीले रंग का लगता है.

सवाल- राजस्थान के किस किले को बनाने के लिए सुजानगंगा नहर का निर्माण कराना पड़ा था ?
जवाब- भरतपुर के जाट वंश के महाराजा सूरजमल ने सोनार किले को बनवाने के लिए सुजानगंगा नहर का निर्माण कराया था.

सवाल- भारत का क्षेत्रफल पाकिस्तान के मुकाबले कितान बड़ा है?
जवाब -  भारत का क्षेत्रफल पाकिस्तान के मुकाबले लगभग 4 गुना बड़ा है.

Disclaimer- ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं.

 

Trending news