Beawar News: नगर परिषद अतिक्रमण शाखा ब्यावर में सात पुलिया के समीप एक सरकारी नाले पर अतिक्रमण कर अवैध चबूतरा निर्माण की शिकायत मिलने के बाद अतिक्रमण शाखा ने अवैध निर्माण के खिलाफ चार दुकानों पर सीज की कार्यवाही को अंजाम दिया. नगर परिषद द्वारा चारों दुकानों को अपना ताला लगाकर आगामी तीन माह और 90 दिनों के लिए सीज कर दिया गया.
Trending Photos
Rajasthan News: ब्यावर शहर के अजमेर रोड सात पुलिया के समीप एक सरकारी नाले पर अतिक्रमण कर अवैध चबूतरा निर्माण करने की शिकायत मिलने के बाद ब्यावर नगर परिषद अतिक्रमण शाखा ने अवैध निर्माण के खिलाफ सीज की कार्यवाही को अंजाम दिया. नगर परिषद आयुक्त दलीप कुमार पुनिया के निर्देश पर अतिक्रमण शाखा के प्रभारी विकास कुमावत के नेतृत्व में टीम अजमेर रोड सात पुलिया के समीप चांदमल गहलोत, सूरज गहलोत, देवी लाल गहलोत तथा रामेश्वर गहलोत सभी पुत्र जगदीश गहलोत द्वारा सरकारी नाले पर रैम्प, चबूतरा, लोहे के पोल एवं टीन शेड लगाकर नाले को कवर करते हुए अतिक्रमण किया हुआ पाये जाने पर चारों दुकानों को जाकर नगर परिषद के कब्जे में लिया और दुकानों को सीज कर दिया.
नगर परिषद द्वारा चारों दुकानों को अपना ताला लगाकर आगामी तीन माह और 90 दिवस के लिए सीज कर दिया गया. अतिक्रमण शाखा प्रभारी विकास कुमावत ने बताया कि सीएमओ प्रकरण के तहत परिषद प्राशसन की ओर से चारों दुकानदारों को नोटिस जारी किा गया था जिसमे चारों ही दुकानदारों के द्वारा संतोष जनक जवाब नहीं देने पर परिषद प्रशासन की ओर से शुक्रवार को सीज की कार्यवाही को अंजाम दिया गया है. कुमावत ने बताया कि उक्त सीज की कार्यवाही को लेकर निर्देशालय स्थानीय निकाय विभाग जयपुर में नियमानुसार अपील की जा सकती है.
अन्यथा सीज दिवस 90 दिनों के बाद भी स्थिति यथावत बनी रहेगी. यदि नियम विरूद्ध कोई भी दुकानदार दुकान पर लगे नगर परिषद की सील चपड़ी से छेड़छाड़ या अन्य कोई गतिविधि करता है तो उसके खिलाफ परिषद प्रशासन की ओर से उचित कार्यवाही की जाएगी. अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही करते हुए चारों दुकानों को सीज किया गया है. नगर परिषद की कार्यवाही के दौरान लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. सीज कार्यवाही के दौरान झुंझार सिंह, केसी मीणा, हरी राम लखन, भानू, विनोद जावा सुनील पंडित, नीरज कुमार, फारूख सहित अतिक्रमण शाखा के सदस्य मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- उदयपुर की वो 9 भूतिया जगहें, जो 'जी हॉरर शो' की याद कर देंगी ताजा
Reported By- दिलीप चौहान