Trending Quiz : किन लोगों को दालचीनी नहीं खानी चाहिए?
Advertisement

Trending Quiz : किन लोगों को दालचीनी नहीं खानी चाहिए?

Trending Quiz : ट्रेंडिंग क्विज के सवालों ने इंटरनेट पर खूब धूम मचा रखी है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार में क्विज अहम भूमिका निभा रहा है. हम भी आपसे कुछ ऐसे ही सवाल करने जा रहे हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

 

Who should not eat cinnamon

General Knowledge Trending Quiz : क्विज एक ऐसा माध्यम है, जिसे स्कूलों-कॉलेजों में एक गेम की तरह खेला जाने लगा है. इसके अतरंगी सवाल लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. इन दिनों इंटरनेट पर क्विज के सवाल और उनके जवाब बड़ी मात्रा में सर्च किए जाते हैं. अगर आप भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

सवाल 1 -  किन लोगों को दालचीनी नहीं खानी चाहिए?
जवाब 1 -  हेल्थ लाइन (healthline) की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, अधिकांश दवाओं के साथ उचित मात्रा में दालचीनी खाना सुरक्षित है. हालाँकि, अगर आप मधुमेह, हृदय रोग या यकृत रोग के लिए दवा ले रहे हैं, तो बहुत अधिक मात्रा में तालचीनी लेना एक समस्या हो सकती है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि दालचीनी उन दवाओं के साथ परस्पर क्रिया कर सकती है, या तो उनके प्रभाव को बढ़ा सकती है या उनके दुष्प्रभावों को बढ़ा सकती है.

इस खबर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

(https://www.healthline.com/nutrition/side-effects-of-cinnamon#5.-May-interact-with-certain-medications)

सवाल 2- मौत के बाद मनुष्य की हड्डियां कब तक सुरक्षित रखी जा सकती हैं?
जवाब  2- मनुष्य की हड्डियां और स्किन करीब 5 साल तक जिंदा रखी जा सकती हैं.

सवाल 3 - बताएं आखिर फूलों की रानी किस फूल को कहा जाता है?
जवाब 3 - दरअसल, फूलों की रानी चमेली के फूल को कहा जाता है.

सवाल 4 - वह कौन सा देश है जहां इंसानों से ज्यादा कंगारू पाए जाते हैं?
जवाब 4 - बता दें कि ऑस्ट्रेलिया वो देश है, जहां इंसानों से ज्यादा कंगारू पाए जाते हैं.

सवाल 5 - बताएं आखिर सबसे ज्यादा चाय का उत्पादन किस राज्य में होता है?
जवाब 5 - सबसे ज्यादा चाय का उत्पादन असम में होता है.

सवाल 6 - बताएं आखिर तिरंगे पर अशोक चक्र किसने लगवाया था?
जवाब 6 - दरअसल, विनायक दामोदर सावरकर, जो एक भारतीय राजनीतिज्ञ, कार्यकर्ता और लेखक भी थे, जिन्हें आज वीर सावरकर के नाम से भी जाना जाता है, उन्ही के प्रस्ताव से तिरंगे पर अशोक चक्र लगया गया था.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइस्ट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news