Trending Quiz : शेर, बाघ और चीते में क्या अंतर होता है?
Advertisement

Trending Quiz : शेर, बाघ और चीते में क्या अंतर होता है?

Trending Quiz : आज हम आपके लिए एक ऐसी क्विज लेकर आए हैं, जिसके सवाल और जवाब दोनों ही अतरंगी है. इसलिए इन सवालों के जवाब देना आपके लिए इतना आसान नहीं होगा.

 

What is the difference between lion tiger and leopard

General Knowledge Trending Quiz : जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. 

सवाल 1 -  शेर, बाघ और चीते में क्या अंतर होता है?
जवाब 1 -  अक्सर लोगों को शेर, बाघ, चीता में अंतक समझ नहीं आता है. आज हम आपको इन सभी जानवरों में अंतर बताते हैं. शेर को पहचानना बहुत आसान होता है, शेर भूरे रंग का होता है. इसकी गर्दन में लंबे बाल भी होते हैं. शेर की लंबाई लगभग 7 फीट होती है. वहीं, बाघ का शरीर बड़ा होता है, साथ ही इसके रंग में थोड़ा अंतर होता है. शेर एक रंग का होता है, लेकिन बाघ के शरीर में काले रंग की धारियां होती हैं.

इसी तरह, चीता इन सभी में से सबसे तेज दौड़ने वाला जानवर होता है. चीते का सिर छोटा होता है, पतली कमर होती है और चेहरे पर काली धारियां होती हैं. तेंदुआ और चीता दिखने में लगभग एक जैसे होते हैं. प्यूमा शेरनी का तरह दिखने वाला जानवर है पर इसका आकार शेर से छोटा होता है. जैगुआर के शरीर में भी धब्बे होते हैं, जो तेंदुए के धब्बों की तुलना में बड़े होते हैं.   

सवाल 2 - सब्जी को गर्म करने से क्या होता है?
जवाब 2 - जब साग को दोबारा गर्म करते हैं तो नाइट्राइट टॉक्सिक कंपाउंड बनाता है. इससे फूड पॉइजनिंग का खतरा होता है.

सवाल 3 - किस चीज को दोबारा गर्म करने पर जहर बन जाता है?
जवाब 3 - चुकंदर को दोबारा गर्म करने पर जहर बन जाता है.

सवाल 4 - चावल को दोबारा गर्म करने से क्या होता है?
जवाब 4 - जी हां, दोबारा गर्म किए हुए चावल खाने से आपको फूड पॉइजनिंग हो सकती है. समस्या का कारण दोबारा गर्म करना नहीं है, बल्कि चावल को दोबारा गर्म करने से पहले स्टोर करने का तरीका है.

सवाल 5 - कौन सा जानवर खाना खाते वक्त रोता है?
जवाब 5 - घड़ियाल जब अपने शिकार को चबाते हैं ,उनके आंसू बहने लगते हैं.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइस्ट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news