Trending Quiz : ऐसी कौन सी चीज है, जो गर्म करने पर जम जाती है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2346382

Trending Quiz : ऐसी कौन सी चीज है, जो गर्म करने पर जम जाती है?

Trending Quiz : ट्रेंडिंग क्विज के सवालों ने इंटरनेट पर खूब धूम मचा रखी है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार में क्विज अहम भूमिका निभा रहा है. हम भी आपसे कुछ ऐसे ही सवाल करने जा रहे हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

 

What is that thing which solidifies when heated

General Knowledge Trending Quiz : क्विज एक ऐसी प्रणाली है, जिसे अब स्कूलों और कॉलेजों में एक खेल के रूप में अपनाया जाने लगा है. इसके अनोखे सवाल लोगों को बहुत पसंद आते हैं. वर्तमान में इंटरनेट पर क्विज के सवालों और उनके उत्तरों की काफी खोज की जा रही है. यदि आप भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल और उनके उत्तर प्रस्तुत कर रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं.

सवाल 1 - आखिर कौन सा पेड़ सबसे ज्यादा ऑक्सिजन देता है?
जवाब 1 - बता दें कि पीपल का पेड़ सबसे ज्यादा ऑक्सिजन देता है. 

सवाल 2 - दुनिया का सबसे बड़ा पेड़ कौन सा है? 
जवाब 2 -  इस पेड़ का नाम हाइपरियन है और इसे साल 2006 में खोजा गया था. 

सवाल 3 - दुनिया का सबसे खूबसूरत पेड़ कौन सा है?
जवाब 3 -  विस्टेरिया नाम का यह पेड़ जापान में पाया जाता है. इसे दुनिया का सबसे खूबसूरत पेड़ माना जाता है. ये पेड़ पूरी तरह से फूलों से ढंके हुए रहते हैं.

सवाल 4 - दुनिया का सबसे पुराना पेड़ कौन सा है?
जवाब 4 -  इस पेड़ का नाम साइप्रेस ट्री (सनौवर) है. हालांकि, वैज्ञानिकों ने इस पेड़ को एक अद्भुत नाम दिया है. इस पेड़ को वैज्ञानिकों ने ग्रेट ग्रैंडफादर नाम दिया है.

सवाल 5 - दुनिया का सबसे छोटा पेड़ कौन सा है?
जवाब 5 -  दुनिया के सबसे छोटे पेड़ का नाम ड्वार्फ विलो है. उत्तरी एटलांटिक ओशन के तट पर ये पेड़ पाए जाते हैं. ये सिर्फ 1 से 6 सेंटीमीटर लंबे होते हैं. छोटे होने के कारण ये बर्फीली हवाओं से बच जाते हैं.

सवाल 6 - किस पक्षी को रात के समय बिल्कुल भी दिखाई नहीं देता है?
जवाब 6 - वो पक्षी मुर्गा है, जिसे रात के समय बिल्कुल भी दिखाई नहीं देता है. 

सवाल 7 - ऐसी कौन सी चीज है, जो गर्म करने पर जम जाती है?
जवाब 7 - वो चीज है अंडा, जो गर्म करने पर जम जाता है.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news