Trending Quiz : किस दिन कर्ज नहीं देना चाहिए?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2376176

Trending Quiz : किस दिन कर्ज नहीं देना चाहिए?

Trending Quiz : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए क्विज बहुत मददगार साबित हो रहा है. क्विज के ट्रेंडिंग सवालों की मदद से बच्चे अपनी जनरल नॉलेज को मजबूद करने में जुटे हुए हैं.

 

On which day should one not give loan

general knowledge Trending Quiz : क्विज आधुनिक बढ़ाई का एक अहम टूल बन कर उभर रहा है. ये एक ऐसी प्रणाली है, जिसकी मदद से प्रतिभागी बहुत कम वक्त में अपनी जीके को तैयार कर लेते हैं. ऐसे में हम भी आपके लिए ट्रेंडिंग क्विज के कुछ उपयोगी सवाल लेकर आए हैं, जो आपका करियर बनाने में मददगार साबित हो सकते हैं. 

सवाल 1 - भारत के कौन से राष्ट्रपति ने अखबार बेचकर अपने परिवार की आर्थिक मदद की थी?
जवाब 1 - डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम ने अखबार बेचकर अपने परिवार की आर्थिक मदद की थी.

सवाल 2 - वो कौन सा जीव है जो पानी में रहता है लेकिन पानी ही नहीं पीता?
जवाब 2 - मेंढ़क पानी में रहता है लेकिन पानी ही नहीं पीता है.

सवाल 3 - भारत में अब तक कितनी बार नोटबंदी हो चुकी है?
जवाब - भारत में अब तक कुल 3 बार नोटबंदी हो चुकी है. 

सवाल 4 - सन् 1919 में किस बैंक का उद्घाटन गांधी जी द्वारा किया गया था?
जवाब 4 - यूनियन बैंक ऑफ इंडिया.

सवाल 5 - किस देश में 10 पेड़ लगाने पर सरकारी नौकरी दी जाती है?
जवाब 5 - फिलीपींस में वहां के एक नागरिक द्वारा 10 पेड़ लगाने पर सरकारी नौकरी दी जाती है.  

सवाल 6 - ऐसा कौन सा जानवर है, जिसे भूकंप आने से पहले ही उसका पता चल जाता है?
जवाब 6 - दरअसल, मछली ही वो जीव है, जिसे भूकंप आने से पहले ही उसका पता चल जाता है. 

सवाल 7 -  किस दिन कर्ज नहीं देना चाहिए?
जवाब 7 -  वास्तुशास्त्र के मुताबिक, मंगलवार के दिन किसी को उधार देने से बचना चाहिए. 

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news