Trending Quiz : इंसान की हड्डियां कितनी उम्र के बाद कमजोर होने लगते हैं?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2319707

Trending Quiz : इंसान की हड्डियां कितनी उम्र के बाद कमजोर होने लगते हैं?

Trending Quiz : ट्रेंडिंग क्विज के सवालों ने इंटरनेट पर खूब धूम मचा रखी है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार में क्विज अहम भूमिका निभा रहा है. हम भी आपसे कुछ ऐसे ही सवाल करने जा रहे हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

 

After what age do human bones start becoming weak

General Knowledge Trending Quiz : आज के दौर में हर तरह की परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और समसामयिक मुद्दों (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. दुनियाभर के मुद्दों से जुड़े सवाल एसएससी, बैंकिग, यूपएससी, रेलवे, सेना और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अहम हो गए हैं. ऐसे में हम आज आपके लिए ऐसे सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं.

सवाल 1 -  इंसान की हड्डियां कितनी उम्र के बाद कमजोर होने लगते हैं?
जवाब  1 -  जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (hopkinsmedicine.org) की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 25 वर्ष से 50 वर्ष की आयु तक, हड्डियों का घनत्व समान मात्रा में हड्डियों के निर्माण और टूटने के साथ स्थिर रहता है। 50 वर्ष की आयु के बाद, हड्डियों का टूटना (पुनरुत्थान) हड्डियों के निर्माण की गति को बढ़ा देता है और हड्डियों का नुकसान अक्सर तेज हो जाता है, खासकर रजोनिवृत्ति के समय.

इस खबर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

(https://www.hopkinsmedicine.org/health/conditions-and-diseases/osteoporosis/osteoporosis-what-you-need-to-know-as-you-age#:~:text=From%20about%20age%2025%20to,at%20the%20time%20of%20menopause.)

सवाल 2 - पपीता किस देश का राष्ट्रीय फल है?
जवाब 2 - पपीता मलेशिया का राष्ट्रीय फल है.

सवाल 3 - दुनिया के किस देश में यूट्यूब बैन है?
जवाब 3 - दुनिया में चीन में यूट्यूब बैन है.

सवाल 4 - भारत का प्रवेश द्वार किस शहर को कहा जाता है?
जवाब 4 - भारत का प्रवेश द्वार मुंबई को कहा जाता है.

सवाल 5 - यूपी की राजकीय मिठाई कौन सी है?
जवाब 5 - उत्तर प्रदेश की राजकीय मिठाई जलेबी है, जिसको हर कोई खाना चाहता है और ये पूरे उत्तर प्रदेश में हर जगह मिलती है.

सवाल 6 - ऐसा कौन सा शहर है जो 3 भाषाओं से मिलकर बना है?
जवाब 6 - वो है अहमदाबाद. अगर आप गौर करें तो इसमें तीनों भाषाओं के शब्द सम्मिलित हैं. अहम शब्द संस्कृत का है, दा शब्द अंग्रेजी का है और बाद शब्द हिन्दी का है.

सवाल 7 - किस फल के बीज में जहर पाया जाता है?
जवाब 7 - सेब के बीज में जहर पाया जाता है.

सवाल 8 - किस देश में समोसे पर बैन है?
जवाब 8 - समोसे को सोमालिया में क्रिश्चियन धर्म का प्रतीक माना जाता है. इसलिए इसे बैन कर दिया है. 

सवाल 9 - किस देश के लोग सबसे कम अंडा खाते हैं?
जवाब 9 - मेक्सिको के लोग सबसे कम अंडा खाते हैं.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news