NSUI foundation day: आज एनएसयूआई का स्थापना दिवस है. इस बीच राजस्थान कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट ने जयपुर में प्रेसवार्ता की. स्थापना दिवस के मौके पर NSUI के कार्यकर्ताओं को बधाई दी. साथ ही वसुंधरा राजे सिंधिया का नाम लेकर पूर्व की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा.
Trending Photos
NSUI foundation day: एनएसयूआई के स्थापना दिवस के मौके पर कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान स्थापना दिवस के मौके पर कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए बीजेपी पर निशाना साधा.सचिन पायलट की प्रेस कॉन्फ्रेंस पायलट ने दी एनएसयूआई के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं जो सभी युवा साथी एनएसयूआई में काम कर रहे हैं और काम कर चुके हैं. सभी को शुभकामनाएं.
सचिन पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा हम राज्य की सत्ता से बाहर हुए थे. उसके बाद मुझे प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली. इस दौरान हमने वसुंधरा राजे की बीजेपी सरकार के भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाए.
#Jaipur सचिन पायलट की प्रेस कॉन्फ्रेंस
सचिन पायलट ने कहा खान घोटाले में हमने 45 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया था, साढ़े चार साल बाद भी मामले को CBIको नहीं दिया गया, भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस की जो नो टॉलरेंस पॉलिसी है, उसे कार्रवाई करके जताएं@SachinPilot @shashimohan_s
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) April 9, 2023
अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, सचिन पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाए पुराने वीडियो, अशोक गहलोत के विपक्ष में रहते दिए बयान दिखाए, वसुंधरा सरकार पर लगाए गए आरोप दिखाए, शराब माफिया, बजरी माफिया पर दिखाए बयान@SachinPilot @shashimohan_s
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) April 9, 2023
जनता ने हमारी बात सुनी और उस पर मुहर लगाई. जो आरोप वसुंधरा जी की सरकार पर लगे वो हम सबने मिलकर लगाए. हमने निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों को सजा दिलाने की बात कही थी हम किसी दुर्भावना से बात नहीं करते थे.
‘भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI)’ के स्थापना दिवस पर संगठन के समस्त पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं कांग्रेसजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।@nsui pic.twitter.com/wHIdr7NbUs
— Sachin Pilot (@SachinPilot) April 9, 2023
एनएसयूआई का स्थापना दिवस आज राजस्थान विश्वविद्यालय में आयोजित हो रहा समारोह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कुछ देर में पहुंचेंगे राजस्थान विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय.फिर वहां के विवेकानंद गार्डन में एक पहल इंडिया संस्थान और एनएसयूआई के सहयोग से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जीवन पर विशाल प्रदर्शनी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धि की भी योजनाओं की प्रदर्शनी देखेंगे. विश्वविद्यालय में निशुल्क कक्षाओं का शुभारंभ 'एक पहल इंडिया' संस्थान द्वारा निःशुल्क कक्षाओं का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Rajasthan- सीएम गहलोत ने अलवर, बीकानेर और भरतपुर समेत 10 जिलों को दी बड़ी सौगात, तनोट मंदिर के लिए भी की ये घोषणा