Alwar News: स्कूल में दूध गर्म करते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, रसोई के उड़े परखच्चे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2612289

Alwar News: स्कूल में दूध गर्म करते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, रसोई के उड़े परखच्चे

Alwar News: अलवर के गोविंदगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के गांव खेडला स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में दूध गर्म करते समय गैस सिलेंडर में आग लगी, जिससे पूरे रसोई के परखच्चे उड़ गए. 

Alwar News

Alwar News: राजस्थान के अलवर के गोविंदगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के गांव खेडला स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में प्रातः 10:00 बजे दूध गर्म करते समय गैस सिलेंडर में आग लगने के कारण रसोई घर ध्वस्त हो गया. 

साथ ही कुक कम हेल्पर एवं अध्यापक आग की चपेट में आ गया, जिन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ौदा मेंव लेकर पहुंचे. जहां से उन्हें गंभीर अवस्था में अलवर के लिए रेफर कर दिया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुक कम हेल्पर हंसीरा विद्यालय में प्रातः 10:00 बजे विद्यार्थियों के लिए दूध गर्म कर रही थी और उसे समय अध्यापक धर्म सिंह चौधरी वहीं मौजूद थे .अचानक वहां पर रसोई में आग लग गई, जिसके कारण विद्यालय में बना रसोईघर भरभरा कर गिर गया लेकिन आग की चपेट में आने के कारण दोनों झुलस गए. 

इससे उनके कपड़ों में भी आग लग गई, जिन्हें वहां मौजूद अध्यापकों के द्वारा आग बूझाकर झुलसी अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ौदा मेव पहुंचाया गया. जहां से चिकित्सकों ने उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें अलवर रेफर कर दिया. गनीमत रही उस दरमियांन आंगनबाड़ी के बच्चे वहां पर मौजूद नहीं थे नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि वहीं, बच्चों की बैठक व्यवस्था थी.

प्रबोधक धर्म सिंह ने बताया कि घटना सुबह 10:05 मिनट पर घटी. महिला कर्मी हंसीरा गैस का चूल्हा जला रही थी. अचानक से गैस भभक गई. हम वहां से भागे लेकिन जब रसोई की दीवार मेरे ऊपर गिर गई, इससे मेरे काफी चोट लगी. मुझे लगा की आग बुझ गई है. 

वहीं, हंसीरा नामक महिला कर्मी भी घायल हुई. वह कोने में जाकर चली गई. उसके बाद क्या हुआ हमें पता नहीं चला. दोनों महिला पुरुष गंभीर घायल हो गए. प्रबोधक धर्म सिंह पुत्र हरफूल सिंग एल 1 ने बताया कि सिलेंडर बाहर रखा हुआ था. आग के दौरान में अंदर की तरफ भागा पता नहीं कैसे दीवार गिर गई. मैंने स्कूल में 9 दिसंबर से ज्वाइन किया हे.  
 

Trending news