Alwar News: 5 साल के बच्चे को कुत्तों के झुंड ने नोंचा, हाथ का आधा हिस्सा डाला चबा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2612284

Alwar News: 5 साल के बच्चे को कुत्तों के झुंड ने नोंचा, हाथ का आधा हिस्सा डाला चबा

Alwar News: राजस्थान के अलवर खैरथल में इन दिनों कुत्तों ने आंतक मचा रखा है, अब तक कुत्तों ने चार बालकों को काटा, जिसमें एक बालिका की मौत हो गई थी. वहीं, आज एक 5 साल के मासूम बालक पर कुत्तों के झुंड ने हमला किया. 

 

Alwar News

Alwar News: राजस्थान के अलवर खैरथल में स्ट्रीट डॉग का आतंक दिनों दिन बढ़ रहा है. एक महीने के दौरान स्ट्रीट डॉग के हमले का पांचवा मामला सामने आया है. घर के बाहर खेल रहे 5 साल के मासूम बालक पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. कुत्तों ने उसके हाथ, पैर, मुंह, शरीर में जगह-जगह गंभीर घाव कर दिए. 

बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनते ही उसके परिजन मौके पर पहुंचे और डंडों से किसी तरह से कुत्तों को भगाया. इसके बाद घायल अवस्था में बालक को खैरथल के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हालत गंभीर होने पर उसे अलवर रैफर किया गया है. खैरथल के रहने वाले जमालुद्दीन ने कहा कि वार्ड नंबर 35 स्थित भाबु की ढाणी में उनका मकान है. 

जमालुद्दीन ने कहा कि उनका 5 साल का बेटा मोहम्मद शेख घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान गली के कुत्तों ने उसे पर हमला बोल दिया और देखते ही देखते उसको नोच-नोच कर लहूलुहान कर दिया. 

बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के लोग बाहर आए. उन्होंने डंडों की मदद से कुत्तों को वहां से भगाया और घायल अवस्था में मोहम्मद शेख को इलाज के लिए खैरथल के अस्पताल में भर्ती करवाया. 

हालत गंभीर होने पर उसे अलवर रेफर किया गया है. अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में घायल बालक का इलाज चल रहा है. खैरथल में बीते एक माह के दौरान डॉग के हमले की यह पांचवीं घटना है. कुत्ते लगातार बच्चों पर हमला कर रहे हैं तो प्रशासन चुप है. इस घटना के बाद प्रशासन में रोष का माहौल है. 

Trending news