Trending Photos
JAIPUR: आखिरकार शिक्षा विभाग की ओर से जनवरी में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा प्रस्तावित तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का विस्तृत सिलेबस जारी कर दिया गया है.राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से लेवल 1 और लेवल 2 का विस्तृत सिलेबस आज जारी कर दिया गया है.लेवल 1 और लेवल 2 की परीक्षा जहां 300 अंकों की होगी तो वहीं परीक्षा के लिए ढाई घंटे का समय दिया जाएगा.इसके साथ ही 150 प्रश्न होंगे जो सभी बहुविकल्पीय होंगे.
कक्षा 1 से 5वीं तक के लिए लेवल 1 का विस्तृत सिलेबस रहेगा इस प्रकार
100 अंकों का राजस्थान का भौगोलिक,ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान,राजस्थानी भाषा जिसमें भूगोल, इतिहास और संस्कृति,राजस्थानी भाषा को शामिल किया गया है.तो वहीं 80 अंकों का राजस्थान का सामान्य ज्ञान,शैक्षिक परिदृश्य,निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम और सामियक विषय को शामिल किया गया है.
10 अंकों की हिंदी विषय,10 अंकों की अंग्रेजी विषय, 10 अंकों के गणित विषय,10 अंकों का सामान्य विज्ञान विषय,10 अंकों का सामाजिक अध्ययन,8 अंकों का शैक्षणिक रीति विज्ञान जिसमें 8 अंक हिंदी, 8 अंक अंग्रेजी, 8 अंक गणित, 8 अंक सामान्य विज्ञान, 8 अंक सामाजिक अध्ययन,तो वहीं 20 अंकों का शैक्षणिक मनोविज्ञान शामिल किया गया है.इसके साथ ही 10 अंकों का सूचना तकनीकी सिलेबस शामिल किया गया है.
कक्षा 6वीं से 8वीं तक लेवल 2 का विस्तृत सिलेबस इस प्रकार रहेगा
80 अंकों का राजस्थान का भौगोलिक,ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान,राजस्थान भाषा, 50 अंकों का राजस्थान का सामान्य ज्ञान,शैक्षिक परिदृश्य,निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम और सामयिक विषय, 120 अंकों का संबंधित विद्यालय का ज्ञान जिसमें हिंदी,अंग्रेजी,संस्कृत,सिंधी,पंजाबी,ऊर्दू,गणित,विज्ञान, सामाजिक अध्ययन को शामिल किया गया है.
इसके साथ ही 20 अंकों का शैक्षणिक रीति विज्ञान जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, सिंधी, पंजाबी,उर्दू,गणितस, सामान्य विज्ञान, सामाजिक अध्ययन को शामिल किया जाए.20 अंकों का शैक्षणिक मनोविज्ञान, 10 अंकों की तकनीकी को शामिल किया गया है.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें