सेवाकर का अधीक्षक 4 लाख रुपये की रिश्वत लेकर मजे से जा रहा था, पर सूचना मिलते ही ACB ने दबोचा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1220230

सेवाकर का अधीक्षक 4 लाख रुपये की रिश्वत लेकर मजे से जा रहा था, पर सूचना मिलते ही ACB ने दबोचा

भरतपुर में केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर के अधीक्षक एवं निरीक्षक 4 लाख रुपये रिश्वत राशि लेकर जाते पकड़े जाने पर गिरफ्तार, आरोपियों के आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी.

 

आरोपियों के आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी.

Jaipur: एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर भरतपुर इकाई द्वारा मंगलवार को कार्रवाई करते हुये धनराज कुमावत अधीक्षक और विनय यादव निरीक्षक कार्यालय केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर अलवर को परिवादी से 4 लाख रुपये रिश्वत राशि लेकर जाते गिरफ्तार किया गया है.  भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की भरतपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके रीको औद्योगिक क्षेत्र भरतपुर में स्थित ऑयल मिल पर फर्जी स्टॉक बताकर उसके विरुद्ध केस बनाने की धमकी देकर धनराज कुमावत अधीक्षक एवं विनय यादव निरीक्षक कार्यालय केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर, अलवर द्वारा 10 लाख रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है और काफी अनुनय विनय करने के पश्चात आरोपी 4 लाख रुपये रिश्वत राशि परिवादी से वसूल कर अपनी स्विफट डिजायर गाड़ी से भरतपुर से अलवर जा रहे हैं.

 ये भी पढ़ें : Weather Today : इन 8 जिलों में होगी बारिश, 40-50 किमी की रफ्तार से चलेगी हवाएं, कई जगह गिर सकती है बिजली, मौसम विभाग का अलर्ट

एसीबी जयपुर के उपमहानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के सुपरवीजन में एसीबी भरतपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया. उनकी टीम द्वारा परिवादी की सूचना पर आकस्मिक चैकिंग की कार्रवाई करते हुये संदिग्ध स्विफट डिजायर गाड़ी को सीएनजी पम्प, रीको रोड, भरतपुर में रुकवाकर चैक किया. जिसमें धनराज कुमावत ,अधीक्षक कार्यालय केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर, अलवर एवं विनय यादव ,निरीक्षक कार्यालय केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर, अलवर को परिवादी से वसूल की गई 4 लाख रुपये की रिश्वत लेकर जाते गिरफ्तार किया गया है. एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है.

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

Trending news