Rajasthan Crime: जादू टोना और बहला फुसलाकर ले जाने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. नाबालिग लड़की ने बताया कि उसने क्यों फूफा के साथ रहने का विकल्प चुना. जानिए पूरा मामला क्या है?
Trending Photos
Rajasthan News: जादू टोना और बहला फुसलाकर नाबालिग को ले जाने का मामला झूठा निकाला. जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली.
मामले को लेकर शिवाजी पार्क थाना के हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह ने बताया SP कार्यालय से एक परिवाद आया था. जिसमें एक महिला के द्वारा शिकायत में लिखा हुआ था कि उसकी 16 वर्ष की बच्ची को कोई महेंद्र नाम का व्यक्ति बहला फुसलाकर कर अपने साथ ले गया था और उसके ऊपर जादू टोना किया गया.
जब महिला अपनी बच्ची को वापस लेने के लिए गई. तो बच्ची मां के साथ नहीं लौटी. बच्ची मां ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उससे करीब 25 हजार रुपए के आसपास की रकम भी वसूली गई थी.
मामले को लेकर जब पुलिस की टीम ने जांच कीतो पता लगा महेंद्र नाम का व्यक्ति कोई और नहीं उसे नाबालिग लड़की का सगा फूफा है. जब पुलिस ने नाबालिग लड़की ममता और आरोपी महेंद्र जो लड़की का सगा फूफा है उनसे पूरे मामले में बातचीत की तो पता लगा नाबालिग लड़की स्वयं अपने बुआ-फूफा के पास गई थी.
हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह ने बताया कि जब नाबालिग लड़की से बातचीत की तो उसने बताया कि उसका मां के साथ मन नहीं लगता. वह अपनी बुआ और फूफा के पास रहना पसंद करती है, लेकिन परिवाद के चलते पुलिस ने नाबालिग लड़की को उसकी मां को सपुर्द कर दिया है.
पूरी जांच पड़ताल में साफ नजर आया कि जादू टोना और अवैध रूप से वसूली रकम का कहीं तक भी कोई लेना-देना नहीं है.
वहीं जब महेंद्र वाल्मीकि से बातचीत की तो उसने बताया कि नाबालिग लड़की ममता का उसकी मां के साथ मन नहीं लगता, क्योंकि नाबालिग लड़की का कहना है कि उसकी मां अपने घर पर अनजान लोगों को आए दिन बुलाती रहती है. जिसके चलते वह हमारे साथ रहना ज्यादा पसंद करती है.
जब जादू टोने से संबंधित सवाल महेंद्र से पूछा गया तो महेंद्र ने बताया कि वह गरीब परिवार से आता है और मजदूरी व गड्ढे खोदकर, बकरी चराकर अपने घर परिवार का जीवन यापन करता है.