Trending Photos
Jaipur News : पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह गुरुवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंची और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी तथा नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ से मुलाकात की. मुलाकात के बाद सुमित्रा सिंह बोली कि झुंझुनूं सीट पर बीजेपी टिकट के लिए उपयुक्त प्रत्याशी चुनने का सुझाव दिया. वहीं राठौड़ ने कहा कि सुमित्रा सिंह पार्टी की मार्गदर्शक नेता हैं, उनके सुझाए रास्ते पर चलने की कोशिश करेंगे.
पूर्व विधानसभा सभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह ने गुरुवार दोपहर बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचकर पार्टी के संस्थापक सदस्य सुंदर सिंह भंडारी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी तथा नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ से करीब एक घंटे तक मंत्रणा की. इस मुलाकात के बाद सुमित्रा सिंह ने जी मीडिया से खास बातचीत में कहा कि झुंझुनूं शहर की सीट पर हुए 15 चुनाव में बीजेपी केवल एक बार जीती है. एक बार भी सुमित्रा सिंह यानी खुद चुनाव जीती थी जो भी 1585 वोटों के कम मार्जिन चुनाव जीता था. सुमित्रा सिंह ने कहा कि यह सीट बीजेपी के लिए कठिन हैं, जो भी फैसला करें सोचसमझ कर करें.
सुमित्रा सिंह ने खुद के चुनाव लड़ने से इनकार करते हुए कहा कि मेरा बिलकुल कतई चुनाव लड़ने का सवाल नहीं है. सबको मालूम है, न जनता वैसी रही न नेता वैसे रहे दोनों ही बदल गए हैं. मकसद केवल कांग्रेस को हराना है तो सर्वे करके ही टिकट दिया जाए. विधानसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा सिंह ने कहा कि अब सियासत गंदी हो गई है, सियासत रहने लायक नहीं है. वर्ष 1957 में पहली बार चुनाव जीतकर आई तब से लेकर 77 तक एमएलए बेल में नहीं आते थे और न ही नारेबाजी करते थे. अब विधानसभा का स्तर भी गिरा है और जनप्रतिनिधियों के बोलने का स्तर भी गिरा है. मैं जीप में खुद ड्राइव करके जिस किसी से मिलना हो चाहे, सुखाडिया हरदेव जोशी या भैरोसिंह या अन्य किसी से मिलना होता तो सीधे पोर्च में जाते थे. आज मंत्री मुख्यमंत्री पहले ही दरवाजे बंद कर लेते हैं. बाहर का मैन गेट बंद मिलता है पूछा जाता है कि कौन आया है, उनके कहने पर ही मिलने के लिए बुलाया जाता है.
दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि शेखावाटी की बड़ी पुरानी और दमदार नेता हैं सुमित्रा सिंह. हमेशा कांग्रेस के विरोध में अलग जगह खड़ी रही. भारतीय जनता पार्टी की वो मार्गदर्शन मंडल की नेता हैं, उनके मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है, उनका सहयोग लेते हैं. शेखावाटी में दमदार उपस्थिति है, उनका आकलन सही है. प्रदेश में बहुत सी सीटें ऐसी है जो हमने बहुत कम बार जीते हैं, उन्होंने सुझाया है उस रास्ते पर चलकर हम बात करेंगे. वहीं दूसरी ओर प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि वरिष्ठ नेता हैं, विधानसभा अध्यक्ष रही हैं, उनसे चर्चा की हैं. पार्टी में कई अनुभवी नेताओं से चर्चा की राय ली जाती है.