Trending Quiz : प्रतियोगी परीक्षाओं के संदर्भ में सामान्य ज्ञान एक अनिवार्य विषय है. वहीं, इंटरव्यू राउंड में उम्मीदवारों की योग्यता और क्षमता का मूल्यांकन किया जाता है.
Trending Photos
General Knowledge Trending Quiz : नौकरी की तैयारी करते समय सामान्य ज्ञान की चर्चा न हो, यह लगभग असंभव है. आज हम आपको ऐसी ही सामान्य ज्ञान से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं, जो आपके करियर में सहायक हो सकती है. जनरल नॉलेज के सवाल किसी भी रूप में पूछे जा सकते हैं, इसलिए जितना बेहतर आपका सामान्य ज्ञान होगा, नौकरी पाने की संभावना उतनी ही अधिक होगी. तो आइए, हम यहां आपके लिए कुछ जीके के सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे हैं.
सवाल 1 - भगवान श्रीराम को सुग्रीव के बारे में किसने बताया था?
जवाब 1 - बता दें कि भगवान श्रीराम को सुग्रीव के बारे में शबरी ने बताया था.
सवाल 2 - पांच अक्षर का मेरा नाम उल्टा सीधा एक समान, बताओ वह क्या है?
जवाब 2 - इस पहेली का सही जवाब है 'मलयालम' शब्द.
सवाल 3 - बताएं आखिर वो कौन सा पक्षी है, जिसकी आवाज सबसे मधुर होती है?
जवाब 3 - दरअसल, कोयल ही वो पक्षी है, जिसकी आवाज सबसे मधुर होती है.
सवाल 4 - क्या आप जानते हैं कि आखिर वो कौन सा शब्द है, जिसमें फूल मिठाई और फल तीनों आते हैं?
जवाब 4 - बता दें कि वो शब्द है 'गुलाब जामुन', जिसमें फूल मिठाई और फल तीनों आते हैं.
सवाल 5 - बताएं आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जिसे लोग खाने के लिए खरीदते हैं पर खाते नहीं हैं?
जवाब 5 - दरअसल, प्लेट और चम्मच वो चीज है, जिसे लोग खाने के लिए खरीदते हैं पर खाते नहीं हैं.
सवाल 6 - आखिर वो कौन सी चीज है, जो एक जगह से दूसरी जगह जाती है, पर अपनी जगह से हिलती भी नहीं?
जवाब 6 - दरअसल, वो चीज है सड़क (Road), जो एक जगह से दूसरी जगह जाती है, पर अपनी जगह से हिलती भी नहीं है.
सवाल 7 - क्या चांद पर पहुंचने ही लोगों को सुनाई देना बंद हो जाता है?
जवाब 7 - धरती पर हमें एक-दूसरे की आवाजें इसलिए सुनाई देती हैं, क्योंकि यहां वायुमंडल मौजूद है. बता दें, कि वायुमंडल में ध्वनि तरंगों के माध्यम से ही आवाज एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचती है. लेकिन चांद पर वायुमंडल (Atmosphere) नहीं पाया जाता, जिसकी वजह से आवाज एक जगह से दूसरी जगह तक आसानी से नहीं पहुंच पाती. इसी लिए कहते हैं, कि चांद पर आवाज सुनाई नहीं पड़ती है.
Disclaimer-
'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद. आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं.