Solar Eclipse 2023 : 20 अप्रैल को मां लक्ष्मी को लाएं घर, सूर्य ग्रहण के ग्रहण काल के उपाय
Advertisement

Solar Eclipse 2023 : 20 अप्रैल को मां लक्ष्मी को लाएं घर, सूर्य ग्रहण के ग्रहण काल के उपाय

वैदिक ज्योतिष (astology )में सूर्य ग्रहण(Solar Eclipse ) और चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) के दौरान लगने वाले ग्रहण काल को बहुत महत्वपूर्ण बताया गया है. ग्रहण काल में किए गये ये उपाय घर में मां लक्ष्मी (Mother Lakshmi )की कृपा बरसाते हैं.

Solar Eclipse 2023 : 20 अप्रैल को मां लक्ष्मी को लाएं घर, सूर्य ग्रहण के ग्रहण काल के उपाय

Surya Grahan 2023 : वैदिक ज्योतिष में सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण के दौरान लगने वाले ग्रहण काल को बहुत महत्वपूर्ण बताया गया है. ग्रहण काल में किए गये ये उपाय घर में मां लक्ष्मी की कृपा बरसाते हैं.

करियर के लिए उपाय
करियर में आ रही परेशानी को दूर करने के लिए ग्रहण के बाद मीठे चावल बनाकर काले कौवे को खिला दें. ऐसा करने से शनि, राहु और केतु के प्रतिकूल असर को कम किया जा सकता है और इससे तरक्की के नये रास्ते खुलते हैं.

धन के लिए उपाय
चांदी का एक टुकड़ा दूध और गंगाजल में डालकर उस जगह रखें जहा चंद् ग्रहण की छाया पड़ रही हो. ब्रह्म मुहूर्त में उठकर इसको लाल कपड़े में बांधकर धन स्थान पर रख दें. ऐसा करने पर आर्थिक समस्या खत्म हो जाती है.

कर्ज से छुटकारे का उपाय
एक ताल खरीदकर, रात के समय ऐसी जगह पर रखें जहां  पर चंद्रमा की रोशनी आती हो और फिर सुबर ताले को चुपचाप मंदिर में रख दें. ऐसा करने पर कर्ज से मुक्ति मिलती है और घर में पैसों की आवक भी बढ़ती है.

ग्रहण दोष दूर करने के लिए उपाय
दूध-चावल-सफेद मिठाई किसी गरीब को चंद्र ग्रहण के बाद दान दे. इससे चंद्रमा की शुभता बढ़ती है और उलझन दूर होती है.  कुंडली में अगर ग्रहण दोष होगा तो वो भी खत्म हो जाएगा. 

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है,जिसकी ZeeMedia पुष्टि नहीं करता है )

March 2023 Festivals: होली, चैत्र नवरात्र, गणगौर समेत मार्च में कई व्रत त्योहार, देखें लिस्ट

 

Trending news