अपने मोबाइल को कहिए 'खुलजा सिमसिम' तो लॉक खुल जाएगा, जानिए ये आसान सा तरीका
Advertisement

अपने मोबाइल को कहिए 'खुलजा सिमसिम' तो लॉक खुल जाएगा, जानिए ये आसान सा तरीका

Smartphone Tricks आप एक आसान तरीका अपना कर अपने मोबाइल को बोल कर कंट्रोल कर सकते हैं. इसके आपका मोबाइल अनलॉक भी हो जाएगा. 

अपने मोबाइल को कहिए 'खुलजा सिमसिम' तो लॉक खुल जाएगा, जानिए ये आसान सा तरीका

Smartphone Tricks: कैसा हो अगर आपको अपने मोबाइल को बार-बार अनलॉक करने के लिए पासवर्ड ना लगाना पड़े? सिर्फ आप कहें 'खुलजा सिमसिम' तो आपका मोबाइल अनलॉक हो जाए क्या आपको लगता है ये संभव है अगर नहीं तो आपको हम एक शानदार तरीका बताते हैं. जिससे आपका मोबाइल आपकी वॉइस से अनलॉक हो जाएगा. यहां आपको ये बात साफ कर दें कि इसके लिए आपको किसी भी अन्य थर्ड पार्टी एप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी.

आजकल ज्यादातर यूजर्स आईफोन का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में यहां हम आपको आईफोन पर इसका तरीका पहले बताते हैं. 

कैसे करें एक्टिवेट

सबसे पहले अपने आईफोन की सेटिंग्स में जाएं. 
इसके बाद  Accessibility में जाएं.
इसके बाद आपको यहां वॉइस कंट्रोल Voice Control पर जाएं.
इसके बाद सेटअप Voice Control पर क्लिक करें और इसके ऑन कर लें.
इसके बाद नीचे आपको Customise Commands पर जाना होगा
यहां आपको Create New Command का ऑप्शन दिखाई देगा.
Create New Command पर टच करते है ही आपको कोई भी कमांड दे सकते हैं फिर चाहे वह को 'खुलजा सिमसिम' या कुछ और
इसके बाद run custtom Gesture पर जाएं और एक Gesture क्रिएट कर दें.

 run custtom Gesture करते समय इस बात करें जरूरी ख्याल

 run custtom Gesture करते समय आपको एक बात का जरूरी ख्याल रखना है. जो आपको मोबाइल का पासवर्ड है वहीं पर आपको टैप कर Gesture क्रिएट करना होगा. यहां एक बात को आईफोन में इसे एक्टीवेट करने के लिए सबसे पहले ऊपर से नीचे की और लाइन ड्रा कर Gesture को क्रिएट करें. उसके बाद जो आपका पासवर्ड है वैसा Gesture क्रिएट करें

उदाहरण के लिए यदि आपका पासवर्ड 2222 है तो आपको वहीं पर टच कर Gesture क्रिएट करना होगा जहां पर 2222 पासवर्ड ऑप्शन में दिखाई देता है. साथ ही ये काम करने से पहले नीचे से ऊपर की ओर लाइन ड्रॉ कर Gesture एक्टिवेट करना ना भूलें. इसके बाद आपको राइट साइड में ऊपर की और सेव का ऑप्शन दिखाई देगा अब इसे सेव कर दें.

टेक की ये खबरें पढ़ें और जानिए मोबाइल ट्रिक्स

इस तरीके से मम्मी-पापा नहीं पढ़ पाएंगे गर्लफ्रेंड की चैट, ऐसे रखें चैट को सुरक्षित

अब आप WhatsApp के डिलीट किए मैसेज भी पढ़ सकते हैं, जानिए ये आसान तरीका

Whatsapp यूजर्स के लिए ये नया फीचर करेगा आपकी पुरानी चैट ढूंढने में मदद

मोबाइल फोन से पता कर सकते हैं Wi-Fi का पासवर्ड, ये है सबसे आसान तरीका

Trending news