Rajasthan crime: अलवर में पुलिस दूर संचार विभाग में कार्यरत हेड कांस्टेबल समय चंद वर्मा ने अलवर जेल में उसके साथ अभद्र बरताव को लेकर कोतवाली एसएचओ को शिकायत पेश की है.
Trending Photos
Rajasthan crime: राजस्थान के अलवर में दूर संचार पुलिस बल के हेड कांस्टेबल के साथ जेल प्रहरी ने मारपीट की. जानकारी के अनुसार पुलिस दूर संचार विभाग में कार्यरत हेड कांस्टेबल समय चंद वर्मा ( Head Constable Samay Chand Verma ) ने अलवर जेल में उसके साथ अभद्र बरताव को लेकर कोतवाली एसएचओ को शिकायत पेश की है.
यह भी पढ़ें- केंद्र और राज्य सरकार के लड़ाई में दिल्ली के लोग पिस रहे हैं- सचिन पायलट
परिवादी के अनुसार वह अपने साथी पंकज मीणा के पास घर से आए चने का साग लेने गया था. इसी दौरान एक प्रहरी ने जाति सूचक शब्द बोला और गालियां दी. वहीं डंडे मारने के साथ ही फोन छीन लिया. परिवादी ने प्राथमिकी दर्ज करने और कठोर कार्रवाई की मांग की है.
परिवादी जब जेल में गया था. तब उसने अंदर जाने तक कि परमिशन ली थी, लेकिन आसमहोमद नाम के जेल प्रहरी ने पूछा कि कहा जा रहा है. उसके बाद परिवादी समय चंद वर्मा ने कहा कि यार अंदर किसी से मिलने जा रहा हूं और स्टाफ से ही हूं. बस यार कहने के बाद जेल प्रहरी भड़क उठा और हाथ में लाठी लेकर हेड कांस्टेबल के साथ मारपीट करनी शरू कर दी.
जिसके चलते हेड कांस्टेबल के सिर, हाथ और पैर में हल्की चोटें भी आई. मामले को बढ़ता देख मौके पर अन्य पुलिसकर्मी व जेल कर्मियों ने हेड कांस्टेबल को बचाया. जिसके बाद हेड कांस्टेबल अपने साथी के साथ कोतवाली थाना पहुंचा और पूरी घटना के बारे में कोतवाल नरेश शर्मा को बताई. जिसके आधार पर पीड़ित समय वर्मा ने जेल प्रहरी के खिलाफ मारपीट सहित जाति सूचक शब्द व लूट का मुकदमा दर्ज कराया है.