Rising Rajasthan: राजस्थान में भजनलाल सरकार राइजिंग राजस्थान समिट का आयोजन कर रही है, जिसमें परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल हुए और कहा कि एशिया की सबसे बड़ी टनल हम बना रहे हैं.
Trending Photos
Rising Rajasthan: राजस्थान में भजनलाल सरकार राइजिंग राजस्थान समिट का आयोजन कर रही है, जिसका आज दूसरा दिन है, जिसमें हजारों निवेशक देश और विदेश से पहुंचे हैं. वहीं निवेशकों को भरोसा दिलाने के लिए इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है. इस दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल हुए और अपने अंदाज में राइजिंग राजस्थान समिट में संबोधन किया.
यह भी पढ़ेंः आईपीएल के 'राजस्थान रॉयल्स' ने कसी कमर, संजू सैमसन के हाथों में टीम की कमान
नितिन गडकरी ने अपने संबोधन में कहा कि एशिया की सबसे बड़ी टनल हम बना रहे हैं. इसके पास से बाबा अमरनाथ के दर्शन सड़क पर से ही कर सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में 22 लाख करोड़ का सड़कों का काम होगा.
आने वाले 5 साल में सब बसें इलेक्ट्रिक होंगी.हमारे पास पैसे की कोई कमी नहीं है. काम करने वाले लोगों की बस सकारात्मकता होनी चाहिए. आने वाले समय में कोई कंडक्टर नहीं, कोई बेटिकट यात्री नहीं.
गडकरी ने कहा कि मैं सोचता हूं कि अब गरीब लोगों का भी भला करना है. निवेशक नहीं भी आए तो पैसे की कोई कमी नहीं. गडकरी बोले-इसे मेरी एरोगेंसी ना समझें बल्कि निवेश और पैसा खूब आ रहा है. पेंशनर्स का पैसा भी हाईवे बनाने के काम आएगा. उस हाईवे की कमाई पेंशनर्स, कॉमन मैन और गरीब के पास जाएगी.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में पड़ने लगी है हाड़ कंपाने वाली सर्दी, इन इलाकों में चलेंगी बर्फीली हवाएं
गडकरी बोले कि मैं मजाक में कह देता हूं कि बुलडोजर तुम पर चला दूंगा. माल नहीं खाया है तुमसे. अब हम टोल में भी रिफॉर्म करेंगे. हम अमेरिका के बराबर सड़क नेटवर्क बनाएंगे. टूरिज्म के लिए भी रोड नेटवर्क बहुत जरूरी है.
राइजिंग राजस्थान समिट 2024 में गडकरी ने अजमेर को 169.04 करोड़ की सौगात दी. अजमेर संसदीय क्षेत्र को केंद्रीय मंत्री और सांसद भागीरथ चौधरी के प्रयासों से सौगात मिली. 169.04 करोड़ रुपये की 6 विकास परियोजनाओं की मंजूरी मिली. इनमें फ्लाईओवर और अंडरपास शामिल है, जो राष्ट्रीय राजमार्ग-448 और 58 के तहत बनाए जाएंगे. निर्माण कार्य जनवरी 2025 से शुरू होगा. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी का जताया आभार. साथ ही परियोजनाओं को क्षेत्र के विकास की बड़ी उपलब्धि बताया.
इसके अलावा नितिन गडकरी प्रदेश के बाकी जिलों को भी काफी तोहफे दिए, जिसमें नागौर से नेतरा सड़क की डीपीआर बनेगी. झुंझुनू में सिंघाना होते हुए 72 किमी सड़क मंजूर. उत्तरी जयपुर की रिंग रोड मंजूर, जो 6 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट है. गडकरी ने किसान को 40 फीसदी डेवलप जमीन देने का सुझाव दिया.