Rajasthan News: राजस्थान में विद्युत विभाग की 5 कंपनियों में नए पदों का पुनर्गठन,वित्त विभाग ने दी मंजूरी
Advertisement

Rajasthan News: राजस्थान में विद्युत विभाग की 5 कंपनियों में नए पदों का पुनर्गठन,वित्त विभाग ने दी मंजूरी

Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर से बड़ी खबर है,विद्युत विभाग के कर्मचारियों को सीएम अशोक गहलोत ने बड़ी सौगात दी है. जय5 विद्युत कंपनियों के मंत्रालयिक संवर्ग के पदों के पुनर्गठन की सीएम ने मंजूरी दी है.स्वीकृति के बाद कर्मचारियों ने खुशी की लहर है.

Rajasthan News: राजस्थान में विद्युत विभाग की 5 कंपनियों में नए पदों का पुनर्गठन,वित्त विभाग ने दी मंजूरी

Rajasthan News: राजस्थान की गहलोत सरकार ने विद्युत विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारियों के लिए पदो का पुनर्गठन किया है.सरकार ने प्रशासनिक अधिकारी,अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी,सहायक प्रशासनिक अधिकारी,वरिष्ठ सहायक,कनिष्ठ सहायक पदों में बढोतरी करते हुए पुनर्गठन किया है.मंत्रालयिक कर्मचारी संघ ने सीएम गहलोत का आभार जताया है.

संघ अध्यक्ष गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है.दो साल बाद कर्मचारियों को प्रमोशन मिला है,नए पद सृजित किए गए.इसको लेकर कर्मचारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई.

इन पदों पर होगा प्रमोशन,नए पद क्रिएट

वित्त विभाग ने कर्मचारियों के प्रमोशन,नए पदों की स्वीकृति दी है.प्रशासनिक अधिकारी के 3%,अतिरिक्त प्रशासनिक 8%,सहायक प्रशासनिक, 17%,वरिष्ठ सहायक 24%,कनिष्ठ सहायक के 48 प्रतिशत पद बढ़ाए गए.

इन कंपनियों में इतने प्रस्तावित पद हुए

राजस्थान राज्य विधुत वितरण निगम में 323,विद्युत प्रसारण निगम में 570,जयपुर विधुत वितरण निगम में 2611,जोधपुर विधुत वितरण में 1884,अजमेर विधुत वितरण में पुनर्गठन के बाद 2215 पद प्रस्तावित हुए है.

2022 में सीएम ने की थी घोषणा

2022 के बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की थी घोषणा,जिसके बाद वित्त विभाग की मंजूरी दे दी है.जब विघुत विभाग इस संबंध में जल्द ही आदेश जारी कर सकता है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान का वो शिव मंदिर जहां बाल श्रीकृष्ण का हुआ था मुंडन, मानें जाते हैं राजपूतों के कुलदेवता

 

Trending news