SMS स्टेडियम में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम, CM गहलोत इन जगहों पर फहराएंगे तिरंगा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1544294

SMS स्टेडियम में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम, CM गहलोत इन जगहों पर फहराएंगे तिरंगा

Republic Day 2023 : राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र झंडारोहण करेंगे. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को 74वें गणतंत्र दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और ध्वज फहराएंगे.

SMS स्टेडियम में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम, CM गहलोत इन जगहों पर फहराएंगे तिरंगा

Republic Day 2023 : राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगा, जिसमें राज्यपाल कलराज मिश्र झंडारोहण करेंगे, वहीं जिलों में मंत्री झंडारोहण करेंगे. सामान्य प्रशासन विभाग लिस्ट जारी की है कि कौन सा मंत्री झंडा फहराएगा. कोरोना के बाद अब सब सामान्य हो गया है . ऐसे में 26 जनवरी को होने वाला राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह जयपुर सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा . इसमें राज्यपाल कलराज मिश्र झंडारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे तो वहीं जिलों में होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मंत्री झंडारोहण करेंगे और मार्च पास्ट की सलामी लेंगे, साथ ही जिला स्तर पर होने वाले सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे.

 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को 74वें गणतंत्र दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और ध्वज फहराएंगे. गहलोत सुबह 7.30 बजे सिविल लाइन्स स्थित मुख्यमंत्री निवास पर और सुबह 8.30 बजे बड़ी चौपड़ पर ध्वज फहराएंगे. इसके बाद सुबह 9.15 बजे अमर जवान ज्योति स्थल पर पुष्पचक्र अर्पित कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. मुख्यमंत्री सुबह 9.20 बजे सवाई मानसिंह स्टेडियम में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे और सुबह 11 बजे शासन सचिवालय प्रांगण में ध्वज फहराएंगे. सीएम गहलोत शाम 4.30 बजे राजभवन में होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

ये मंत्री इन जिलों में फहराएंगे तिरंगा

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार बी डी- कल्ला बीकानेर, शांति धारीवाल-कोटा, हेमाराम चौधरी- बाड़मेर, परसादी लाल मीणा- दौसा, लालचंद कटारिया-अजमेर, महेंद्रजीत सिंह मालवीय-बांसवाड़ा, महेश जोशी- सीकर, रामलाल जाट- भीलवाड़ा, प्रमोद जैन भाया-बारां, विश्वेंद्र सिंह- भरतपुर, रमेश मीणा-करौली, उदयलाल आंजना- चित्तौड़गढ़, प्रताप सिंह खाचरियावास- उदयपुर, सालेह मोहम्मद- जैसलमेर, ममता भूपेश- झुंझुनूं, भजन लाल जाटव- सवाई माधोपुर, टीकाराम जूली- पाली, गोविंद राम मेघवाल- गंगानगर, शकुंतला रावत- अलवर, बृजेंद्र ओला- चूरु, मुरारी लाल मीणा- टोंक, राजेंद्र गुढ़ा-झालावाड़, जाहिदा खान- धौलपुर, अर्जुन सिंह बामणिया- डूंगरपुर, अशोक चांदना- बूंदी, भंवर सिंह भाटी- हनुमानगढ़, राजेंद्र सिंह यादव- राजसमंद, सुखराम बिश्नोई- जालौर, सुभाष गर्ग- जोधपुर, महेंद्र चौधरी- नागौर में होने वाले जिला स्तरीय समारोह में झंडारोहण करेंगे . इसके साथ जिन जिलों में मंत्री नहीं जाएंगे उन जिलों में जिला कलेक्टर ही जिला स्तरीय कार्यक्रमों में झंडारोहण करेंगे.

Trending news