Pali News: पाली में सातवें दिन भी जारी है पाली संभाग बचाओ धरना प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2591248

Pali News: पाली में सातवें दिन भी जारी है पाली संभाग बचाओ धरना प्रदर्शन

Pali News: पाली जिला मुख्यालय पर 7 दिनों से पाली संभाग बचाओ संघर्ष समिति एवं अधिवक्ता मंडल द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा.

Pali News: पाली में सातवें दिन भी जारी है पाली संभाग बचाओ धरना प्रदर्शन
Pali News: पाली जिला मुख्यालय पर 7 दिनों से पाली संभाग बचाओ संघर्ष समिति एवं अधिवक्ता मंडल द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा. पाली विधायक भीमराज भाटी आज धरना स्थल पहुंचे एवं समर्थन का ऐलान किया.  पाली विधायक भाटी ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पाली को सुंदर सौगात दी गई थी बिना किसी कारण एवं राजनीतिक बदला लेने की बदौलत वर्तमान सरकार ने पाली संभाग समाप्त कर दिया.
 
उन्होंने कहा कि पाली की जनता के साथ यह धोखा है और पाली जिला विकास के नाम पर पिछड़ गया. धरने को कांग्रेस पार्टी एवं जिले वासियों का अपार समर्थन मिल रहा है.  जब तक सरकार पाली को पुन पाली संभाग का दर्जा नहीं दे देती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
 
पाली संघर्ष समिति को जिले वासियों का एवं व्यापार मंडल का भी सहयोग मिल रहा और समर्थन मिल रहा. संभाग बचाओ संगत समिति के अध्यक्ष मेघराज ने बताया कि पाली भाजपा का गढ़ माना जाता है और 1988 के बाद लगातार पाली की जनता ने भाजपा में विश्वास जताया. फिर भी पाली की जनता के साथ सरकार ने धोखा किया और पाली संभाग छीन लिया. यह जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी हर हाल में पाली संभाग लेकर रहेंगे.

Trending news