Rajasthan- प्रदूषण जांच केंद्रों पर होगी परिवहन विभाग की सख्ती, बिना वाहन लाए नहीं बन सकेंगे प्रमाण पत्र
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2221200

Rajasthan- प्रदूषण जांच केंद्रों पर होगी परिवहन विभाग की सख्ती, बिना वाहन लाए नहीं बन सकेंगे प्रमाण पत्र

Rajasthan News: बिना प्रदूषण जांच केंद्र पर आने वाले कबाड़ वाहनों के पॉल्यूशन सर्टिफिकेट जारी करने के मामले में परिवहन विभाग एक्शन मोड में आ गया है. उन्होंने प्रदेशभर के सभी आरटीओ-डीटीओ से 15 मई तक सभी पॉल्यूशन सेंटरों की जांच करके रिपोर्ट मांगी है.

Pollution Certificate News

Rajasthan News: बिना प्रदूषण जांच केंद्र पर आने वाले कबाड़ वाहनों के पॉल्यूशन सर्टिफिकेट जारी करने के मामले में परिवहन विभाग एक्शन मोड में आ गया है. प्रदूषण जांच केंद्र पर बिना आने वाहनों के प्रमाण पत्र बनाने वाले तीन के केंद्रों को परिवहन विभाग ने निलंबित कर दिया है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan- सरकारी लापरवाही से टीबी मरीजों की जान संकट में! प्रदेश भर में दवा की सप्लाई हुई बं

 उन्होंने प्रदेशभर के सभी आरटीओ-डीटीओ से 15 मई तक सभी पॉल्यूशन सेंटरों की जांच करके रिपोर्ट मांगी है. बिना वाहन आने पर बनाने वाले प्रमाण पत्र की जांच  केंद्रों में चित्तौड़गढ़ में छोटी सादड़ी में पायल पीयूसी सेंटर और प्रतापगढ़ में वीएसएस सेंटर को निलंबित किया गया है. अब इन सेंटरों को वाहनों के पॉल्यूशन सर्टिफिकेट जारी नहीं कर सकेंगे.

 परिवहन आयुक्त डॉ. मनीषा अरोड़ा ने प्रदेश में स्थित सभी 2500 प्रदूषण जांच केन्द्रों की जांच करने के निर्देश दिए हैं. इन केन्द्रों की 15 मई तक जांच कर निर्धारित प्रोफॉर्मा में रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट में अनियमितता मिलने वाले सेंटर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

प्रदूषण जांच केंद्रों की होगी जांच

- प्रदूषण जांच केन्द्रों में लगे सॉफ्टवेयर की जांच हाेगी
- जांच केन्द्र कितने वाहनों की अब तक पीयूसी जारी कर चुके हैं

- पीयूसी जारी होने वाले वाहन का वीडियो भी लेना होता है

- सेंटर के पास यह वीडियो उपलबध हैं या नहीं, यह देखा जाएगा

- प्रदूषण स्तर निर्धारित मापदंड से अधिक हाेने पर भी कैसे बना रहे प्रमाण पत्र

- स्मोक मीटर सही काम कर रहा है या नहीं, यह जांचा जाएगा

- पीयूसी की निर्धारित फीस से अधिक पैसे ताे नहीं वसूल रहे, यह देखा जाएगा

ये भी पढ़ें- मुहाना में हुई 71 लाख की लूट का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

 

Trending news