Rajasthan Weather Update: राजस्थान में जयपुर समेत लगभग सभी जिलों में आज सुबह मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. आसमान में काली घटाएं छा गईं और शीतलहर का दौर शुरू हो गया. कई क्षेत्रों में रिमझिम बारिश भी हुई. इस बदलते मौसम में बच्चे कड़ाके की सर्दी में भीगते हुए स्कूल जाते दिखाई दिए. वहीं, बुजुर्ग अलाव का सहारा लेते हुए देखे गए. यह बदलाव राजस्थान के मौसम में एक नए दौर की शुरुआत का संकेत दे रहा है.
प्रदेश में नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर डीडवाना जिला मुख्यालय और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. क्षेत्र में एक मजबूत मौसमी तंत्र सक्रिय हुआ है, जिसके कारण देर रात तेज हवाओं का दौर जारी रहा. इसके अलावा, आज सुबह रिमझिम बारिश भी हुई, जो लगभग 15 मिनट तक चलती रही. क्षेत्र के आसमान में अभी भी बादल छाए हुए हैं और हल्की ठंडी हवाओं का दौर जारी है, जिससे सर्दी एक बार फिर बढ़ गई है. जिले में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने आज जिले में बादल छाने, बारिश होने और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है.
जैसलमेर की परमाणु नगरी पोकरण में हुई बारिश के कारण कस्बे की सड़कें भीग गईं और तापमान में गिरावट आई. हालांकि बारिश अल्पकालिक थी और अधिकतर क्षेत्रों में केवल बूंदाबांदी ही देखी गई. इस बदलाव का प्रभाव स्थानीय जनजीवन पर स्पष्ट रूप से दिखाई दिया. सुबह के समय से ही शहर वाशिंदों और पर्यटक ठंड से ठिठुरते नजर आए. मुख्य बाजार में दुकानदारों को भी सुबह-सुबह आग तापते देखा गया. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना है, जिससे लोगों को और भी ठंड का सामना करना पड़ सकता है.