Pratapgarh News: प्रतापगढ़ हाईवे पर हादसे का तांडव, बोलेरो और ट्रक की भयंकर भिडंत, 9 लोग गंभीर घायल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2597525

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ हाईवे पर हादसे का तांडव, बोलेरो और ट्रक की भयंकर भिडंत, 9 लोग गंभीर घायल

प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर देर रात एक बोलेरो और ट्रेलर में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में बोलेरो में सवार नौ व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ हाईवे पर हादसे का तांडव, बोलेरो और ट्रक की भयंकर भिडंत, 9 लोग गंभीर घायल
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर देर रात एक बोलेरो और ट्रेलर में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में बोलेरो में सवार नौ व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. हादसे की वजह बोलेरो का टायर फटना बताया जा रहा है.
 
सुहागपुरा थाना अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि पीपलखूंट के केला मेला क्षेत्र के रहने वाले लक्ष्मण मीणा और उनके साथी मध्य प्रदेश के नीमच में ट्रैक्टर ट्राली खरीदने के लिए गए थे. वापसी में लौटते समय राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर सुहागपुरा के निकट अचानक बोलेरो का टायर फट गया और वह असंतुलित होकर एक ट्रेलर से टकरा गई. हादसे में बोलेरो में सवार सभी व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए. 
 
सूचना पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. 108 के पायलट श्यामलाल ने बताया कि घायलों में कुछ की स्थिति नाजुक बनी हुई है.फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
 

 

 

 

ये भी पढ़ें- Jaisalmer News: कुरजा पक्षियों की मौत से जैसलमेर में अलर्ट, बर्ड फ्लू की जांच जारी, लुणेरी तालाब में 6 प्रवासी पक्षियों की गई जान 
 

Trending news