Alwar News: अलवर में अवैध देह व्यापार और कैफे पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. पुलिस अधीक्षक संजीव नैन के निर्देश पर सीओ सिटी अंगद शर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. छापेमारी के दौरान कई युवकों को पकड़कर पाबंद किया गया, लेकिन युवतियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. लंबे समय से स्पा सेंटरों की आड़ में अवैध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई. पुलिस ने स्पा सेंटरों के दस्तावेज और लाइसेंस की जांच शुरू कर दी है और अवैध स्पा सेंटरों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
सीओ सिटी अंगद शर्मा ने बताया कि लगातार शिकायतों के बाद पुलिस अधीक्षक संजीव नैन के निर्देश पर आज कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई. इस दौरान कई युवक और युवतियां पकड़े गए. पुलिस स्पा सेंटरों के दस्तावेजों की जांच कर रही है और अगर जरूरी दस्तावेज नहीं मिलते हैं तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी. अवैध गतिविधियों के चलते कई लड़कों को पकड़कर पाबंद किया गया है.
पुलिस ने स्पा सेंटरों पर पकड़ी गई लड़कियों की संख्या और उनके साथ की गई कार्रवाई के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. पुलिस ने केवल लड़कों को ही पकड़ा और उन्हें हिरासत में लिया, जबकि लड़कियों को छोड़ दिया गया. कोतवाली में भी केवल लड़के ही लाए गए, लड़कियों को वहां नहीं लाया गया.